Bihar News: फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार
Bihar News: उक्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड 17/24 दिनांक 04.03.24 धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
नवादा: नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में शामिल 4 अपराधी को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवादा एसपी कार्तिकेयन के शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को डॉ. प्रेम सागर चौधरी मेदीकेयर गायत्री और स्टोन हॉस्पिटल सिन्हा भवन ने नवादा साईबर थाना आए और अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का आवेदन दिया. उक्त आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके खाता से 22.10.23 से 28.01.24 तक कुल 1,58,700 रुपया सीएसपी से निकाला गया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि उक्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड 17/24 दिनांक 04.03.24 धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की वो लोग भोले भाले लोगों के फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी करते थे. इनके सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
साइबर फ्रॉड मामले में नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-विन्दो राम, ग्राम-भलुआ, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, अनिल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता-द्वारिका पासवान, ग्राम-अषाढी. थाना-मुफसिल, जिला-नवादा, राजकुमार उम्र 22 वर्ष पिता-दरबारी चौधरी, ग्राम-मुसमा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, रामबाबू कुमार उम्र 33 वर्ष पिता-अवध चौहान, ग्राम-इसुआ, थाना-सरमेरा, जिला- नालंदा निवासी की गिरफ्तारी हुई है.
इन सामानों की हुई बरामदी
नवादा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड से मोबाइल-07, लैपटॉप-02, चेक बुक कुल-03, पासबुक कुल- 03, ए०टी०एम कार्ड-13, सिम कार्ड-24, पेनड्राइव-03, ओ०टी०जी० मशीन-05, फिंगर स्कैनर-04, स्टॉप मेकिंग मशीन-01, नकली फिंगर प्रिंट-255, कैश-2,00000 दो लाख रुपया बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा