Nawada News: बिहार के नवादा में पुलिस ने एक नवविवाहिता के शव को चिता की आग बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दरअसल, मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था. मायके वालों का कहना है कि ससुरालवालों ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने तुंरत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता की आग बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जोरावर बीघा गांव की है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, यहां एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक महिला की पहचान जोरावर बीघा गांव निवासी दुलारचंद चौहान की पत्नी ललिता देवी के रूप में किया गया है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि 01 साल पहले ललिता की शादी दुलारचंद चौहान से हुई थी. मृतका के पिता रामजन्म चौहान ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मेरी बेटी को गला दबाकर हत्या की गई है . उन्होंने कहा पति और ससुराल वाले अक्सर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे. देर रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. 


ये भी पढ़ें- नालंदा में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बिजली बनाने को लेकर हुआ विवाद, बच्चा सहित 4 घायल


उन्होंने बताया कि ससुराल वाले हमलोगों के सूचना दिए बगैर रात में ही शव को जलाने का प्रयास कर रहे थे. हमें सूचना मिली तो हम आकर बच्ची को तलाशने लगे. मेरी बेटी का शव घर पर नहीं मिला और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. तब पुलिस ने गांव के पास से मृतका के शव को बरामद किया है. ससुरालवाले उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.