पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को कैमूर से की. इसके बाद सीएम योगी ने अरवल और रोहतास में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अरवल की जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि हम हमेशा कहते थे रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. राम मंदिर में बाधक कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट थे. लेकिन मोदी जी 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी अब हमारे जवानों पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि हमला किया तो राम नाम सत्य है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार में लालू यादव के नेतृत्व में आरजेडी की सरकार थी तब गरीबों को तो राशन मिलता नहीं था, पशुओं का चारा भी गायब हो जाता था.


इधर, कारकाट की रैली में मुख्यमंत्री ने मंच से ये ऐलान किया कि हमने राम मंदिर बनाने का वादा पूरा कर दिया है, अब अगर बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनी तो आपके विधायक आपको दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे. सीएम योगी ने रैली में मंच से कहा कि जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आया था लोग पूछ रहे थे, 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, क्या तारीख भी बताएंगे?'. आज मैं तारीख बता रहा हूं, 5 अगस्त को पीएम मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.


ये कहते हुए सीएम योगी ने जनता से पूछा कि आप अब खुश हैं ना. हमने अपना वादा पूरा कर दिया है अब आप वोट देकर बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनवाइए. सरकार बनेगी तो आपके विधायक आपको दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान और आतकंवाद पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया. अब पाकिस्तान परस्त आतंकवादी भारतीय जवानों पर हमला करने के बारे में नहीं सोचेंगे. क्योंकि अब उन्हें पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे.