लखीसराय: माओवादियों द्वारा अपहृत किए गए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता मदन मोहन को रिहा करा लिया गया है. सीपीआई नेता की रिहाई के लिए लखीसराय पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी. इस मामले को डीआईजी मनु महराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. वहीं, एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार के लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना के घोघी गांव से सीपीआई नेता मदन मोहन सिंह को बीते 6 दिसंबर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. पांच दिनों से मदन मोहन सिंह नक्सलियों के चंगुल में थे. उनकी रिहाई के लिए पीरी बाजार से सटे जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी चल रही थी.


बुधवार की शाम पुलिस जंगल से छापेमारी कर वापस लौटी थी. मुंगेर डीआइजी मनु महाराज खुद छापेमारी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस की कार्रवाई शांत होने पर देर रात घर के पास लाकर नक्सलियों ने अपहृत को मुक्त कर दिया.


डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि मदन मोहन सिंह की रिहाई पुलिस दबिश के कारण नक्सलियों ने की है. उन्होंने नक्सलियों द्वारा लेबी लेकर छोड़ने की बात से इंकार किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.