पटना: बिहार के रोहतास जिले में एसडीएम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए भगवान हनुमान को समन जारी किया है। कोर्ट ने भगवान हनुमानजी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। उनकी प्रतिमा पर इस आदेश को चिपकाया गया है और उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है। यह मामला रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


यहां पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर होने की वजह से  लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे बजरंग बली पर केस कर दिया गया है। आदेश की सुनवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है कि हनुमान जी अदालत में हाजिर हों। इससे पहले बेगूसराय जिले में भी भगवान हनुमान को नोटिस जारी किया गया था और सीतामढ़ी में भी भगवान राम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।


नोटिस के आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। नोटिस हनुमान जी की मूर्ति पर ही चिपका दिया गया।