रांची : खूबसूरत वादियों में बसा नेतरहाट पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से जहां इस साल पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ लॉ एंड ऑर्डर में सुधार से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. सिर्फ इस साल पर्यटन से 40 लाख रुपए से अधिक राजस्व की कमाई हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है नेतरहाट
2 हजार फीट की उंचाई पर बसे नेतरहाट चारों चरफ पहाड़ियों के घिरा हुआ है. रांची से नेतरहाट की दूरी लगभग 154 किलोमीटर है. प्राकृतिक खूबसूरती, ताजी हवा और शानदार मौसम यहां की खूबी है. इस जगह की सुंदरता के कायल सिर्फ राज्य से ही नहीं बल्कि देश और विदेश के भी सैलानी यहां की खूबसूरती के कायल हैं.सूर्योदय से सूर्यास्त तक नेतरहाट की खूबसूरती हर पल बदलती है। सनसेट के बाद आसमान में कई रंग बिखरे दिखाई देते हैं.



रघुवर सरकार ने किया नेतरहाट का कायाकल्प
रघुवर सरकार ने पिछले तीन सालों में नेतरहाट का कायाकल्प कर दिया है जिसके चलते पर्यटक यहां सुरक्षित महसूस करते हैं और प्रकृति की छटा का आनंद लेते हैं. रघुवर सरकार की पहल से यहां कई होटल और खाने-पीने की दुकानें खुल गई हैं.


झारखंड : बेघरों को घर देने की पहल, सरकार ने पांच सौ लोगों को दिए फ्लैट


नेतरहाट जाने का रास्ता पहले से काफी सुधरा है. सनसेट प्वाइंट में बेहतर इंतजाम किए गए हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. लॉ एंड ऑर्डर में सुधार से पर्यटकों की बेफिक्री और बढ़ गई है. 



(Exclusive फीचर)