रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. राज्य में जहां कोरोना मरीजों की संख्या 843 पहुंच गई है वहीं, कोरोना से एक शख्स की मौत भी हो गई है. झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है. सिमडेगा के 70 वर्षीय शख्स की मृत्यु कोरोना से हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वो पहले से किडनी रोग से भी ग्रसित था और रांची के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. कल देर रात मृतक को रिम्स रेफर किया गया था जहां कोविड वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा.


आपको बता दें कि झारखंड में फिलहाल 447 एक्टिव केस हैं और 390 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य के सभी 24 जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. खुद सीएम हेमंत सोरेन कोरोना वायरस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और साथ ही उच्चस्तरीय बैठक कर मामलों की समीक्षा भी कर रहे हैं.