पाकुड़ः Pakur JAC 10th Topper: झारखंड के पाकुड़ में माध्यमिक परीक्षा 2024 में जिले में कुल 14 विद्यार्थी टॉप 10 की श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. आरके हाई स्कूल अमड़ापाड़ा के सुजल कुमार और आरके हाई स्कूल लिट्टीपाड़ा के प्रिंसी प्रिया दोनों ने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर जिले में दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों को 500 में से 485 अंक प्राप्त हुए है. यानी 97 प्रतिशत है. जबकि पूरे राज्य में दोनों ने दसवां स्थान प्राप्त किया है. जो पाकुड़ जिले के लिए गौरव का विषय है. इन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमड़ापाड़ा के छात्र सुजल कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 485 अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां स्थान और जिला में पाकुड़ जिला टॉप किया है. वहीं पूरे पाकुड़ जिले का भी मान बढ़ाया है. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया. वहीं सुजल ने यह भी बताया कि आगे चलकर कॉमर्स लेकर सीए बनने के लिए पूरी लगन से मेहनत करूंगा.


वहीं लिट्टीपाड़ा की रहने वाली प्रिंसी प्रिया ने भी मेट्रिक की परीक्षा में 485 अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां स्थान और जिला टॉप किया है. प्रिंसी प्रिया के पिता ब्रह्मचारी मुकेश कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में एक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही बच्चों को कोचिंग भी देते हैं. प्रिंसी प्रिया ने बताया कि हमारे पढ़ाई में हमारे माता-पिता का अहम योगदान है. प्रिंसी प्रिया ने आगे बताया कि अब वे मैं नीट की परीक्षा देंगी और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगी.


इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,18,623 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिनमें से 3,78,398 छात्र पास हुए हैं. वहीं जमशेदपुर में 94 प्रतिशत छात्र, हजारीबाग में 93 प्रतिशत छात्र,  लातेहार चौथे में 93.23 प्रतिशत छात्र, कोडरमा में 92 प्रतिशत छात्र और देवघर में 84 प्रतिशत छात्र पास हुए है. 


इनपुट- सोहन प्रमाणिक


यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, 90.39% छात्र हुए पास