पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ को सौगात मिलने वाली है. सदर प्रखंड के विभिन्न अलग-अलग गांवों में लगभग 250 करोड़ की लागत से दर्जनों सड़के बनने वाली है. पुल, पुलिया और बाईपास सड़क का शिलान्यास किया गया. स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री की पहल पर स्वीकृत करोड़ों रुपए की दर्जन भर महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और विशेष प्रमंडल विभाग की योजनाओं का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मंशा रूल हक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत शहरकोल से प्यादापुर बाइपास सड़क, कोयला मोड़ से -भाया पाइकपाड़ा सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मती कार्य है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सरकारी बंगले से सामान ले जाने के आरोपों पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'मेरी छवि धूमिल करना चाहती BJP'


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोयला मोड़ से हीरालाल मड़ैया के घर तक सड़क निर्माण, पॉलिटेक्निक पीडब्ल्यूडी से बरहाबाद सड़क, हमरूल नदी उच्चस्तरीय पुल से पिरलीपुर सड़क निर्माण, नसीरपुर नया ईदगाह से पत्थरचट्टा मिस्त्री टोला सड़क निर्माण, उदयनारायणपुर लड्डुपाड़ा भाया विक्रमपुर मोड़ तक सड़क निर्माण निर्माण, झीकरहट्टी मुख्य सड़क से लखनपुर तक बनने वाले सड़क सहित कई सड़कों व पुल का शिलान्यास किया गया.


सड़क शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि ने संवेदको को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. यह उल्लेखनीय है कि जिन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री की पहल पर दी गयी है. इसके बनने से न केवल आवागमन दुरूस्त होगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों की आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत होगी.


इनपुट- सोहन प्रमाणिक 


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!