Maheshpur Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा का महेशपुर एक क्षेत्र है. साल 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की थी. महेशपुर झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के अंतर्गत आता है. साल 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी के मिस्त्री सोरेन को 34106 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, महेशपुर सीडी ब्लॉक की कुल जनसंख्या 20 लाख 8 हजार 862 थी. जिसमें 104,984 पुरुष हैं और 103,878 महिलाएं हैं. अनुसूचित जातियों की संख्या की बात करें तो 6,074 हैं. अनुसूचित जनजातियों की संख्या 102,467 पर थी.


साल 2014 झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट भी जानिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी ने बीजेपी के देवीधन टुडू को महेशपुर विधानसभा सीट पर हराया था. जेएमएम के स्टीफन मरांडी  को 51,866 वोट मिले थे और वह चुनाव में जीते थे. वहीं, बीजेपी के देवीधन टुडू को 45,710 वोट मिले थे. वह चुनाव हार गए थे. जबकि, JVM(P) के मिस्त्री सोरेन को 31,276 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थे.


​यह भी पढ़ें:बरकठा में BJP आए या JMM, जीतेगा तो यादव ही! जानें कब होगी वोटिंग?


साल 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को जानिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. जेएमएम ने भारतीय जनता पार्टी को महेशपुर में हराया था. स्टीफन मरांडी ने मिस्त्री सोरेन को हराकर चुनाव जीता था. जेएमएम (JMM) के स्टीफन मरांडी को 89,197 वोट मिले थे और वह चुनाव जीते थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के मिस्त्री सोरेन थे. इनको 55,091 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर CPI(M) के गोपिन सोरेन थे. इनको 5,176 वोट मिले थे.


यह भी पढ़ें:'मैंने 5 दिन पहले ही...', ईडी की कार्रवाई पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी को घेरा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!