Jharkhand News: आदिवासी छात्र संगठनों ने निकला जनाक्रोश रैली, पुलिस कार्रवाई को लेकर विरोध
Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ में आदिवासी छात्रों ने पुलिस कार्रवाई के विराध में जनाक्रोश रैली निकाला. इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
पाकुड़: पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर पिछले दिनों आदिवासी समुदाय पर किए गए हमले की विरोध में और बीती रात पुलिस के द्वारा केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों के पिटाई के विरोध में आदिवासी छात्रों ने शहर के सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क से जनाक्रोश रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं छात्रों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं मौके पर रैली का अगुवाई कर रहे प्रो. निर्मल मुर्मू ने कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री है और इसके बावजूद आदिवासियों पर लगातार हमला हो रहा है.
निर्मल मुर्मू ने कहा आदिवासियों की जमीन को जबरन कब्जा करने का मामला लगातार सामने आ रहा है लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण यह सारा घटना हो रही है. महेशपुर के गांव में घटी घटना चिंता का विषय है और इसी को लेकर हम लोगों के द्वारा महारैली निकाली जानी थी और इसी बीच इस रैली को विफल करने के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने रात में आदिवासी छात्रावास में छात्रों पर हमला किया है. जिससे दर्जनों छात्र घायल है और हम लोग इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों पर किए गए हमले की निष्पक्ष जांच की जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
मौके पर अन्य वक्ताओं के द्वारा भी छात्रों को संबोधित किया गया. रैली शहर के चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंची और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया और इसके साथ-साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर छात्रों के ऊपर हुए हमले की निष्पक्ष से जांच करने की मांग की. बता दें कि पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक छात्रावास में पाकुड़ पुलिस एक जांच के लिए पहुंची थी. जिसमें पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच एक जांच को लेकर झड़प हो गई है. जिसमें दो पुलिस अधिकारी एवं एक दर्जन छात्र घायल हो गए है. पुलिस ने पाकुड़ केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के 100 छात्रों पर नगर थाना में केस दर्ज कराया है.
इनपुट- सोहन प्रमाणिक