Palamu News: झारखंड के पालमू में 2 मार्च दिन शनिवार को एक कारोबारी की गोलीमार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पलामू के शहर थाना क्षेत्र के कांदू मुहल्ला चौक के पास सब्जी लेकर घर जा रहे एक कारोबारी श्याम सुंदर साव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मृतक को 3 गोली मारी है जो छाती, जबड़े और पेट में फंसा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद मृतक श्याम सुंदर को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर की टीम ने उन्हे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया. 


मामले में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. तीन दिन पहले मृतक का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, जिसके कारण हत्या की आंशका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसमें 3 अपराधी दौड़कर भागते हुए नजर आ रहे हैं.


बिहार में भी कारोबारी पर गोलीबारी


वहीं, बिहार में कारोबारी पर गोलीबारी की वारदात आमने आई है. यहां बक्सर जिले में कपड़ा व्यवसाई पर हुई गोलीबारी कांड में पुलिस ने एक आरोपी को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो मैजिक और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक धोखे को भी बरामद किया है. 


यह भी पढ़ें: बक्सर में कपड़ा व्यवसाई को गोली मारने वाला गिरफ्तार, मधुबनी में CSP से 5 लाख की लूट


पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार ने बताया कि कपड़ा व्यवसाई ने जमीन खरीद-बिक्री करने के नाम पर पैसा लिया था और पैसा लौटा नहीं रहा था. पैसे मांगने के दौरान विवाद हुआ, जिसमें गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, गोलीबारी में कपड़ा व्यवसाई बाल-बाल बच गया.