Chhattarpur Assembly Seat: छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र, पलामू जिले के एक मात्र सुरक्षित सीट है, जो अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. छत्तरपुर को पलामू का औद्योगिक मुख्यालय माना जाता है. छत्तरपुर विधानसभा के अधिकतर इलाकों में पत्थर खनन और स्टोन माईंस का धंधा है. बिहार के सटा होने के कारण छत्तरपुर का इलाका काफी नक्सल प्रभावित है. छतरपुर विधानसभा में छत्तरपुर नगर पंचायत, नौडिहा बाजार, पंडवा और पाटन को हिस्सा को रखा गया है. नक्सलवाद से लड़ाई के लिए छत्तरपुर के कई इलाकों जैसे चेतमा, कुहकुह, डगरा, पाथरा में पुलिस का कैंप भी बनाया गया था. जिससे नक्सल गतिविधियों पर एक हद तक लगाम है. बता दें कि पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार BJP और दो बार JDU को जीत मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तरपुर विधानसभा की मुख्य समस्या
छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की भारी समस्या है. बटाने डैम में गेट नहीं लगने के कारण सिचांई के लिए जल संचयन नहीं हो पाता है. नगर पंचायत का हिस्सा होने के वावजूद जलापूर्ति की सुचारू नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की पोस्टिंग नहीं है. जिसके कारण इलाज के अभाव में मरीजों की जान जाती रही है. छत्तरपुर बाजारवासियों को हमेशा जाम की समस्या को झेलना पड़ता है. माईनिंग यहां की मुख्या आजिविका है. माईनिंग के अलावा किसी भी प्रकार का कोई उद्योग नहीं है. छत्तपुर के अधिकांश इलाका ग्रामीण है और नक्सल प्रभावित है. नक्सलवाद के कारण विकास की रफ्तार काफी धीमी थी. ग्रामीण सड़कों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: झारखंड के पलामू में एके-47 सहित अन्य हथियार बरामद, तीन उग्रवादी गिरफ्तार


वर्तमान राजनीति
छत्तरपुर से वर्तमान में बीजेपी की पुष्पा देवी विधायक हैं. विधायक पुष्पा देवी साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुई और चुनाव लड़ी और विधायक बनीं. विधायक पुष्पा देवी के पति मनोज कुमार भुईयां आरजेडी के टिकट पर पलामू से सांसद और छत्तरपुर से विधायक रह चुके हैं. पुष्पा देवी केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के काफी करीबी माने जाती हैं. वहीं छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में पलामू के डालटनगंज विधानसभा में लगभग 25% शहरी वोटर और 75% ग्रामीण वोटर हैं. यहां पर कुल वोटर – 318305 (5 अक्टूबर 2024 के आंकड़ें के अनुसार) है. जिनमें से महिला वोटर 155106 (5 अक्टूबर 2024 के आंकड़ें के अनुसार) और  पुरूष वोटर 163199 (5 अक्टूबर 2024 के आंकड़ें के अनुसार) है. 


गठबंधन में सीट किसके खाते में
छत्तरपुर विधानसभा (SC सुरक्षित) सीट NDA गठबंधन से बीजेपी के खाते में जा सकता हैं, हालांकि जेडियू के साथ गठबंधन होने की स्थिति में जेडियू ने भी इस सीट पर दावा ठोंका है. वहीं महागठबंधन से आरजेडी के खाते में जाते हुए दिख रहा है. छत्तरपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से वर्तमान विधायक पुष्पा देवी टिकट की रेस में सबसे आगे हैं, हालांकि आरजेडी से बीजेपी में आए पूर्व सांसद घुरन राम और प्रभात कुमार भुईंया भी टिकट की रेस में हैं, प्रभात भुईयां जेवीएम में रहते हुए कई बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


इस सीट के लिए बीजेपी से टिकट के मजबूत दावेदार भी है जिनमें सबसे पहले नाम पुष्पा देवी जो वर्तमान विधायक है उनका आता है. दूसरे नंबर पर घुरन राम पूर्व सांसद, तीसरे नंबर पर प्रभात कुमार भुईंया और चौथे नंबर पर सुधा चौधरी जेडीयू की शामिल है. 


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!