पटना: पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) छात्रसंघ चुनाव (Students Union Election) की औपचारिक घोषणा हो गई. सोमवार को कुलपति रासबिहारी प्रसाद सिंह ने इसकी घोषणा की. सात दिसंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद उसी दिन शाम चार बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. धांधली के आरोपों के बीच, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने का दावा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र दो साल में तीसरी बार अपने प्रतिनिधियों के लिए वोट करने जा रहे हैं. सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी प्रसाद सिंह ने चुनाव के तहत अलग-अलग तारीखों की घोषणा की. 


रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि सोमवार को ही कॉलेजों को मतदाता सूची भेजी जाएगी. 21 नवंबर तक मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा. 22 नवंबर की शाम 5 बजे तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. कुलपति के मुताबिक, सेंट्रल पैनल के पांच और काउंसिल के 20 से अधिक पदों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग और काउंटिंग दोनों होगी.


एक नजर पीयू (PU) छात्रसंघ चुनाव की तिथियों पर-


  • 21 नवंबर को कॉलेजों को वोटर लिस्ट भेजी जाएगी

  • 22 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट

  • 24 नवंबर से नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू होगी

  • 26 से 28 नवंबर तक नामांकन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे

  • 30 नवंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी

  • एक दिसंबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे

  • 5 दिसंबर को पटना कॉलेज मैदान में प्रेजिडेंशियल बजट (Presidential Budget)

  • 7 दिसंबर को वोटिंग और शाम 4 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी

  • इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए 22 हजार से अधिक वोटर की संभावना


कुलपति के मुताबिक, इस बार भी हर घंटे पर रूझान की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही पूरी तरह से पारदर्शी चुनाव कराने का दावा भी किया गया. बता दें कि पिछले चुनाव में भी सेंट्रल पैनल के पांच पदों में तीन पर एबीवीपी (ABVP) समर्थित जबकि दो सीटों पर जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार जीते थे.