गोपालगंजः गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर एक आभूषण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 530 ग्राम चरस और दस ग्राम आभूषण भी बरामद किया है. यह करवाई पुलिस ने मांझा थाना के छितौली नहर के समीप की है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार उर्फ विश्वजीत, विवेक कुमार चौधरी और गोपालजी प्रसाद शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी सिवान जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले पुलिस ने एक दिन पहले ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के पास से 16 कार्टन शराब बरामद हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया खुलासा
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाना के छितौली नहर के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे सोनू कुमार उर्फ विश्वजीत और विवेक कुमार चौधरी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने अपराधियों के निशानदेहि पर लूट का आभूषण खरीदने के मामले में एक आभूषण व्यवसायी गोपालजी प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया. 


तस्कर गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने एक दिन पहले ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के पास से 16 कार्टन शराब बरामद हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बलथरी चेक पोस्ट पर एक बस से उत्पाद पुलिस ने 16 कार्टन शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर दरभंगा के छायाघाट थाना क्षेत्र के कोठारा गांव का रंजीत यादव हैं. उत्पाद पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से मधुबनी जा रही थी.