सोनपुर: सोचिए अगर एक भैंसा, जो शराब का शौकिन हो और अचानक एक ऐसे राज्य में पहुंच जाए जहां शराब पर पाबंदी हो. ये न केवल अजीब लगता है, बल्कि हैरान कर देने वाला भी है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के सोनपुर मेला में जहां एक भैंसा अपनी शराबी आदतों के कारण चर्चा में है. यह भैंसा हर दिन बीयर पीने का आदी था, लेकिन अब बिहार की शराबबंदी ने उसे परेशानी में डाल दिया है. इस भैंसे की कीमत तो करोड़ों में है, लेकिन वह अब शराब के बिना बेचैन है. सोनपुर मेला में आने वाले लोग महज उसकी कीमत नहीं, बल्कि उसकी शराबी आदतों के बारे में भी जानकर चौंक रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह और शाम पीता है बीयर
भैंसे के मालिक ने बताया कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा अपनी ताकत और चमकदार शरीर के लिए प्रसिद्ध है. इसका नाम राजा है इसका नाम ही राजा नहीं बल्कि इसके शौक भी राजा की तरह ही है. यह केवल सेब, दाल, गेहूं और ताजगी बनाए रखने के लिए बीयर पीता है. यह भैंसा हर दिन सुबह और शाम बीयर पीने का आदी है. बीयर ना मिलने के कारण वह बेहद सुस्त पड़ चुका है और अपनी तलब को शांत करने के लिए कभी अपना खूंटा चूसता है तो कभी अपने खुर चाटता है.



बीयर के बिना तड़प रहा भैंसा 
इस भैंसे को लेकर स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह अपनी आदत के कारण परेशान हो चुका है. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह भैंसा बीयर के बिना तड़प रहा है और इसकी हालत देखना बहुत ही दुःखद है. सरकार को इसे बीयर उपलब्ध कराने का इंतजाम करना चाहिए. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि डीएम को इसकी डाइट में बीयर शामिल करनी चाहिए, ताकि यह भैंसा सही तरीके से अपनी आदत पूरी कर सके.


'राजा' को बिहार लाकर की गलती
भैंसे के मालिक का कहना है कि उसे बिहार लाकर उसने गलती की है. वह इस बात से दुखी है कि यहां न तो उसका भैंसा बीयर पी पा रहा है और न ही इसका कोई खरीदार मिल रहा है. भैंसा की तलब अब इतनी बढ़ चुकी है कि वह अपनी आंखों से बीयर की कमी की दास्तान बयां करता नजर आता है.



चर्चा का विषय बना सोनपुर मेला
सोनपुर मेला एक प्राचीन मेला है जहां विभिन्न प्रकार के पशु और बैल बिकने आते हैं, लेकिन इस बार यहां आने वाला भैंसा अपनी बीयर की तलब के कारण सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना है. अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस मामले पर ध्यान देगा और भैंसे को उसकी पसंदीदा बीयर मिल पाएगी या नहीं.


इनपुट- रवि मिश्रा


ये भी पढ़िए- तुलसी विवाह से कैसे पाएं दांपत्य जीवन में सुख-शांति, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त