पटना: Aadhaar Card Update: अगर आपका आधार कार्ड 5 या 10 साल पुराना है और आपने एक बार भी उसे अपडेट नहीं कराया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अगर आपने 2 हफ्ते के अंदर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो फिर इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए 14 दिसंबर 2024 अंतिम तारीख तय की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए आपको अपना डेमोग्राफिक डाटा, पता, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ सकती है. आधार अपडेट करवाने के लिए नाम आपको जन्मतिथि, रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप आधार एप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आधार वेबसाइट पर जाकर भी आप इसे अपडेट कर सकते हैं. इस दौरान वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारी भी आपको भरनी होगी. इसके अलावा मूल दस्तावेज की फोटो भी अपलोड करना होगा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में युवा महोत्सव की धूम, 38 जिलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


आधार को कैसे करें अपडेट


आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. अब यहां आधार नंबर से लॉगिन करें.


अब आपको ‘proceed to update address’ वाले विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके भेजा जाएगा.


अब आपको ‘Document Update’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डिटेल दिखेगी.


डिटेल को वेरिफाई करने के बाद अब हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा.


अपडेट रिक्वेस्ट मंजूर होने के बाद आपको 14 अंक का यूआरएन नंबर मिलेगा.


एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको Update Aadhaar online का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.


अब Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करने के बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन देना होगा.


ध्यान दें आधार कार्ड में जन्म की तारीख को नामांकन के समय दर्ज की गई जन्म तिथि से अधिकतम तीन साल के साथ केवल एक बार अपडेट कर सकते हैं.


इसके अलावा जेंडर डिटेल्स भी आप केवल एक बार ही अपडेट कर सकते हैं.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!