पटना: Aaj Wednesday Ka Panchang 11 January 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में मंगलवार का दिन भी बड़ा खास होता है. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


आज विक्रम संवत 2079 माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि बुधवार है. आज तुर्थी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन मघा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज सूर्योदय 5:54 बजे होगा. आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से 12:48 बजे तक रहेगा. आज राहुकाल दोपहर 12:28 बजे से 1:46 बजे तक रहेगा. 


आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
वार: बुधवार
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि :- कृष्ण चतुर्थी 02:32 तक रहेगी
ऋतु- शिशिर
आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे
नक्षत्र- आज पूरे दिन मघा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा
करण- बालव और कौलव
आज सूर्योदय - 7:14 बजे होगा
सूर्यास्त - 5:54 बजे होगा
चन्द्रोदय - 9:46 बजे होगा
चन्द्रास्त - 10:40 बजे होगा
वैदिक सूर्योदय: 7:19 पर होगा 
योग: आयुष्मान - 12:2 तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त- 12:08 बजे से 12:48 बजे तक रहेगा
राहुकाल : 12:28 बजे से 1:46 बजे तक रहेगा


यह भी पढ़ें- Sankat Mochan Hanuman Ashtak: मंगलवार को पढ़िए ये पाठ, हर संकट से मिलेगी मुक्ति