पटना: Aaj ka Panchang 16 January 2023: आज का पंचांग आपके लिए शुभ मुहूर्त और तिथि का अद्भुत संयोग लेकर आया है. आज सोमवार का दिन होने से महादेव की पूजा का विधान है तो वहीं, शुभ कार्यों के लिए अभिजीत मुहूर्त भी है जो कि तकरीबन डेढ़ घंटे रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए राहुकाल से बचना चाहिए, ऐसे में आप अपना कार्य दोपहर में ही करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तारीख और तिथि
आज सोमवार, 16 जनवरी 2023, 
पौष, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि है. इसके साथ ही हिन्दू पंचांग के अनुसार आज स्वाति नक्षत्र है.


तिथि (Tithi): नवमी - 19:23:28 तक 
• नक्षत्र (Nakshatra): स्वाति - 19:23:55 तक 
• पक्ष (Paksha): कृष्ण 
• योग (Yoga): धृति - 10:30:24 तक


सूर्योदय (Sun Rise): 06:50:52 
• सूर्यास्त (Sun Set): 17:38:20 
• चन्द्र राशि (Moon Sign): तुला 
• चंद्रोदय (Moon Rise): 25:56:00 
• चंद्रास्त (Moon Set): 12:24:59 
• ऋतु (Season): शिशिर


आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत (Abhijit): 11:53:01 से 12:36:10 तक आज का दिशा शूला (Disha Shoola) : पूर्व


आजका अशुभ मुहूर्त
दुष्ट मुहूर्त (Dusht Muhurat): 12:36:10 से 13:19:20 तक, 14:45:40 से 15:28:50 तक
 • कुलिक (Kulika): 14:45:40 से 15:28:50 तक
 • कंटक (Kantaka/Mrityu): 09:00:21 से 09:43:31 तक
 • राहु काल (Rahu Kaal): 08:11:48 से 09:32:44 तक 
• कालवेला / अर्द्धयाम (Kalavela / Ardhayaam): 10:26:41 से 11:09:51 तक
 • यमघण्ट (Yamaghanta): 11:53:01 से 12:36:10 तक
 • यमगंड (Yamaganda): 10:53:39 से 12:14:35 तक 
• गुलिक काल (Gulika Kaal): 13:35:31 से 14:56:27 तक



सोमवार का महत्व
सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा का दिन है. 
इस दिन आप अक्षय फल पाने के लिए महादेव के शिवलिंग पर जल मिलाकर 7 अक्षत चढ़ायें. 


जल में काला तिल मिलाकर चढ़ाने से शनि की बाधाएं दूर होती हैं.


आज के दिन आप अपनी कुंडली में चंद्र की स्थिति को भी ठीक कर सकते है. सोमवार को महादेव की पूजा के साथ उनके सम्मुख आटे का दीपक जलाएं. कभी मानसिक परेशानी नहीं होगी.