पटना: Aaj Ka Panchang, 24 April 2023: आज यानी 24 अप्रैल 2023 का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि लेकर आया है. हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. आज दिन सोमवार है. आज वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तिथि चतुर्थी प्रात: 8 बजकर 26 मिनट तक रहेगी और नक्षत्र मृगशिरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2080
आज दिनांक- 24 अप्रैल 2023
आज का वार- सोमवार
आज का स्थान- नई दिल्ली
आज की तिथि- चतुर्थी
आज का नक्षत्र- मृगशिरा
आज मास अमांत - चैत्र 
आज का करण- विष्टि
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- विष्कुंभ
आज की रितु- वसंत
चन्द्र राशि– तुला
आज चंद्रमास - वैशाख 
चैत्र- अमान्त


आज सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
आज सूर्योदय : सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर।
आज सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 47 मिनट पर।


gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="350" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/live-tv/embed" width="944px">


 


आज चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
आज चंद्रोदय: सुबह 8 बजकर 31 मिनट
आज चंद्रास्त: दोपहर 11 बजकर 14 मिनट तक


आज का शुभ काल 
आज अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 1 बजकर 3 मिनट तक
आज अमृत काल - दोपहर 4 बजकर 11 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
आज गोधूलि बेलाः  शाम 6 बजकर 56 मिनट से शाम 7 बजकर 19 मिनट तक
आज विजय मुहूर्त -दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 35 मिनट तक


आज राहु काल का समय
आज राहु काल : सुबह 07 बजकर 25 मिनट से 09 बजे तक


आज का अशुभ काल
आज दुर्मुहूर्त: सुबह 10 बजकर 31 मिनट से 11 बजकर 22 मिनट तक 
आज कुलिक मुहूर्त: 6 बजकर 19 मिनटपूरा दिन रहेगा से 8 बजकर 20 मिनट तक  
आज यमगंड मुहूर्तः सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक
आज गुलिक काल मुहूर्तः सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक
आज भद्रा कालः दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से रात को 12 बजकर 23 मिनट तक