Sambhal Jama Masjid Survey Dispute: संभल में बाहरी लोगों की नो एंट्री, 24 घंटे के लिए इंटरनेट और 12वीं तक स्‍कूल बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2529758

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute: संभल में बाहरी लोगों की नो एंट्री, 24 घंटे के लिए इंटरनेट और 12वीं तक स्‍कूल बंद

Sambhal Dispute: संभल बवाल के बाद अब हालात नियंत्रण में है. नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संभल जाने का ऐलान किया है. संसद के शीतकालीन सत्र में चंद्रशेखर आजाद संभल बवाल की घटना को उठा सकते हैं. 

Sambhal Jama Masjid Dispute

Sambhal Violence: संभल बवाल के दूसरे दिन हालात काबू में दिखे. सोमवार को भी पुलिस जामा मस्जिद के बाहर और उसके आसपास के इलाकों में तैनात रही. वहीं, लोग भी घरों में कैद रहे. संभल बवाल के बाद डीएम राजेंद्र पेंसिया ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सदर तहसील में कक्षा एक से 12वीं तक स्‍कूल-कॉलेज एक दिन के लिए बंद रहेंगे. वहीं, नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज संभल जा सकते हैं. डीएम ने एक नोटिफ‍िकेशन भी जारी किया है. इसमें 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और राजनेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. 

सर्द रातों में डेरा डाले रहे जवान 
दरअसल, संभल जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम को भीड़ ने रोक लिया था. हजारों की संख्‍या में जुटी भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और आगजनी कर दी थी. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. रविवार को पूरे दिन तनावपूर्ण माहौल बना रहा. डीआईजी सहित संभल के डीएम और एसपी इलाके में डेरा डाले रहे. बवाल में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. सोमवार को दूसरे दिन भी सुबह पुलिस फोर्स मार्च करती दिखी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है. 

दूसरे दिन फ‍िलहाल हालात काबू में 
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट को 29 नवंबर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.  संभल पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत हिंसा फैलाई गई है. संभल की सड़कों पर दौड़ रहे सभी वाहनों की जांच की जा रही है. पूरी रात पुलिस फोर्स तैनात रही. लोग घरों में कैद रहे. संभल में फ‍िलहाल हालात नियंत्रण काबू में है. सामाजिक संगठनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 

चंद्रशेखर आजाद आज जाएंगे संभल 
वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संभल जाने का ऐलान किया है. वह संभल में पीड़‍ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई का कहना है कि अभी हालात काबू में है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस प्रत्‍येक वाहनों की जांच और पूछताछ कर रही है. सभी से आने-जाने की जानकारी ले रही है. इसके बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. 

 

यह भी पढ़ें क्यों सुलगा संभल?, चार घंटे तक चलता रहा लुका छिपी का खेल, रुक-रुककर पथराव आगजनी

यह भी पढ़ें  जैसा करेंगे वैसा एक्शन, उपद्रवियों पर NSA... संभल सुलगाने वालों को प्रशासन की सीधी चेतावनी

Trending news