पटना: Aaj Ka Panchang 24th January 2023: आज का राशिफल आपके लिए शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त लेकर आया है. आज गुप्त नवरात्रि की तृतीया तिथि है और आज शतभिषा नक्षत्र है. वरीयान योग होने के कारण भी आज भी अच्छा दिन है. अगर आप कला क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति हैं तो ये योग आपके लिए बहुत महत्वपू्र्ण है. आज का राहुकाल- 3:02 से 4:25 तक है, साथ ही आज अभिजीत नक्षत्र 11:54 से 12:48 तक रहेगा. आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तिथि: तृतीया
आज का वार: मंगलवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: गर
आज का नक्षत्र: शतभिषा 
आज का योग: वरियान 


दुष्ट मुहूर्त- 9:02 से 10:18 तक  
कुलिक- 1:26 से 2:28 तक  
कंटक- 7:36 से 7:10 तक  
यमघण्ट- 10:10 से 11:12 तक  
राहुकाल- 3:02 से 4:25 तक  
यमगंड- 09:39 से 11:52 तक 
गुलिक काल- 12:14 से 1:38 तक  



अभिजीत मुहूर्त- 11:54 से 12:48 तक 


मंगलवार का तारा बल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु, मघा, पुष्य, फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद्र


मंगलवार का चंद्रबल
मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धुन, कुंभ


सूर्योदय: सुबह करीब 6 बजकर 52 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट होगा.


दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें.


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 24th January 2023: आज के राशिफल में क्या है खास, जानिए क्या कह रही हैं राशियां