पटनाः Aaj Ka Panchang Today, 27 June 2023: आज का पंचांग आपके लिए शुभ समय और तिथि लेकर आया है. सप्ताह में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. ऐसे में आज का दिन यानी मंगलवार भगवान हनुमान जी को समर्पित है. आज आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि है. वहीं आज नक्षत्र हस्त है और योग वरियान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज का पंचांग
विक्रम संवत 2080
आज दिनांक- 27 जून 2023
आज का वार- मंगलवार
आज का स्थान- नई दिल्ली
आज की तिथि- नवमी
आज का नक्षत्र- हस्त
आज का करण- बालव
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- वरियान
आज की ऋतु- ग्रीष्म
चंद्रमा- कन्या राशि
आज के व्रत त्योहार : भढ़ली नवमी, गुप्त नवरात्र समाप्त


आज सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
आज सूर्योदय : सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर।
आज सूर्यास्त: शाम 7 बजकर 23 मिनट पर


आज चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
आज चंद्रोदय: सुबह 12 बजकर 09 मिनट
आज चंद्रास्त: दोपहर 01 बजकर 37 मिनट तक


आज का शुभ काल 
आज अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक
आज अमृत काल - रात्रि 10 बजकर 3 मिनट से 11 बजकर 39 मिनट तक
आज गोधूलि बेला-  शाम 7 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक
आज विजय मुहूर्त - दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक


आज राहु काल का समय
आज राहु काल : शाम: 5 बजकर 37 मिनट से शाम: 5 बजकर  22 मिनट तक


आज का अशुभ काल
आज दुर्मुहूर्त: सुबह 8 बजकर 13 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट तक
आज कुलिक मुहूर्त: सुबह 8 बजकर 21 मिनट से 9 बजकर 14 मिनट तक 
आज यमगंड मुहूर्तः सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक
आज गुलिक काल मुहूर्तः दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक