पटनाः Aaj Ka Panchang 3 January 2023 : आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है.आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन श्रीराम दूत हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन महाराज हनुमान जी की पूजा की जाती है.मंगलवार के दिन व्रत करने के साथ पूजा करने से हनुमान जी से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर किसी जातक को कोई स्वास्थ्य समस्या हो, रोग-शोक हो, या फिर जीवन में किसी तरह का मानसिक कष्ट हो तो शाम के समय हनुमान जी की पूजा करने से व हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलता है. इस अलाव आप 11 मंगलवार व्रत भी रख सकते हैं जो कि अचूक उपाय है. आज के पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079 पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि मंगलवार है. आज द्वादशी तिथि रात्रि 10:01 तक रहेगी. तदुपरांत त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज कृतिका नक्षत्र सायं 4:26 तक रहेगा. उसके बाद रोहिणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय शुभ योग की स्थिति है. जो पूरे दिन पर्यंत रहेगी आज चंद्रमा वृषभ राशि में चलाएं मान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:10 से 12:52 तक रहेगा. गोधूलि बेला का समय सायं 5:10 से 6:11 तक का रहेगा. वहीं अमृत काल मध्यान्ह 1:50 से 3:26 तक है. आज राहुकाल सायं 3:09 से 4:27 तक रहेगा. आज सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 7:16 से सायं 4:26 तक रहेगा. आज पौष पुत्र एकादशी का पारण है. कुर्मी द्वादशी है. त्रिपुष्कर योग है सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- मिस बिहार का खिताब जीतने वाली इस बेटी को जानते हैं आप, वकालत से ग्लैमर तक सफलता की ऐसी है कहानी