Aaj Ka Panchang 30 December: पंचांग में जानिए गुरुवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र
Aaj Ka Panchang 30 December 2022 : आज विक्रम संवत 2079 पौष शुक्ला अष्टमी तिथि शुक्रवार है. आज अष्टमी तिथि सायं 6:33 तक रहेगी. तदुपरांत नवमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र प्रात 11:24 तक है. उसके पश्चात रेवती नक्षत्र आरंभ हो जाएगा.
पटनाः Aaj Ka Panchang 30 December 2022 :आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन श्रीहरि की पूजा की जाती है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन बृहस्पति देव के रूप में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन व्रत करने के साथ पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर किसी जातक के विवाह में किसी भी तरह की बाधा आ रही है तो बृहस्पति देव की पूजा और व्रत करने से लाभ मिलता है. अग्नि पुराण के अनुसार माना जाता है कि 7 गुरुवार व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आज के पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी.
30 दिसंबर 2022, आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079 पौष शुक्ला अष्टमी तिथि शुक्रवार है. आज अष्टमी तिथि सायं 6:33 तक रहेगी. तदुपरांत नवमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र प्रात 11:24 तक है. उसके पश्चात रेवती नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय वरियान योग की स्थिति बनी हुई है, जो प्रातः 9:46 तक रहेगी. आज चंद्रमा मीन राशि में चलाय मान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का समय है. ध्यान रहे ये 12:08 से 12:50 तक है, वहीं विजय मुहूर्त का समय दोपहर में 2:14 से 2:56 तक रहेगा. गोधूलि बेला का समय सायं 5:41 से 8:00 बजे तक है. वहीं राहुकाल आज रात 11:11 से 12:29 तक रहेगा आज सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात 11:24 से आरंभ होगा तथा पूरे दिन पर्यंत रहेगा. अमृत योग का भी समय 11:24 से आरंभ होकर पूरे दिन पर्यंत रहेगा. आज शाकंभरी उत्सव आरंभ है. आज पंचक है गंडमूल नक्षत्र है सर्वार्थ सिद्धि योग स्थिति है.