Aaj Ka Panchang Tithi 29 september 2024 in Hindi: आज 29 सितंबर 2024 रविवार है. हिन्दू पंचांग के अनुसार यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों से मिलकर बना है, जो दिन के शुभ-अशुभ समय को जानने में मदद करता है. आज का पंचांग आचार्य मदन मोहन से जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य मदन मोहन के अनुसार आज आश्विन महीने का कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है, जो शाम 5:50 बजे तक रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. आज के पंचांग के अनुसार शुभ संवत 2081, शाके 1946 और हिजरी सन 1445-46 चल रहा है. सूर्योदय सुबह 5:40 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5:38 बजे होगा. सूर्योदय के समय का नक्षत्र अश्लेषा होगा, जो बाद में मघा में प्रवेश करेगा. आज का योग साध्य है और करण तै है.


सूर्योदय के समय ग्रह स्थिति कुछ इस प्रकार होगी


सूर्य कन्या राशि में
चंद्रमा कर्क राशि में
मंगल मिथुन में
बुध कन्या में
गुरु वृष में
शुक्र तुला में
शनि कुम्भ में
राहु मीन में और केतु कन्या राशि में स्थित होंगे.


आज का चौघड़िया निम्न प्रकार से रहेगा
प्रात: 6:00 से 7:30 तक उद्वेग
7:30 से 9:00 तक चर
9:00 से 10:30 तक लाभ
10:30 से 12:00 तक अमृत (खरीदारी के लिए शुभ समय)
दोपहर 12:00 से 1:30 तक काल
1:30 से 3:00 तक शुभ
3:00 से 4:30 तक रोग
4:30 से 6:00 तक उद्वेग


आचार्य के अनुसार राहु काल सांय 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा. इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. दिशाशूल नैऋत्य और पश्चिम दिशा में रहेगा, इसलिए इन दिशाओं में यात्रा करने से बचना चाहिए. आज सुबह उठकर 108 बार 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करने से दिन शुभ रहेगा. साथ ही 'ॐ आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्' मंत्र का जाप करने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है. पूरे दिन के कार्यों और पूजा के लिए यह पंचांग आपके लिए मार्गदर्शक बनेगा.


ये भी पढ़िए-  क्या आपके सपने में आते है ये 3 तरह के संकेत? जानिए पूर्वज खुश हैं या नाराज