पटनाः Aaj Ka Rashifal 13 November, Daily Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज रविवार है. रविवार को सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को सूर्य को तांबे के लोटे में जल में कुमकुम डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके जीवन में परिवर्तन आता है. प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने वाले के चेहरे पर तेज झलकती है. सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक स्तर पर भी लाभप्रद है. वेदों में भी सूर्य देवता को सेहत, जीवन और शक्ति के देवता के तौर पर माना जाता है. सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बोला जाता है. सूर्य देवता को कलयुग में एकमात्र दृश्य देवता के तौर पर भी माना जाता है. अगर आप सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करेंगे, तो आपके जीवन में शांति और खुशहाली आएगी. 


दो बड़े ग्रहों का अलग-अलग राशियों में प्रवेश
ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ऐसे में अगर दो बड़े ग्रह एक ही दिन अलग-अलग राशियों में गोचर करें, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. 13 नवंबर 2022 यानी रविवार को दो बड़े ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते सभी राशि के जातकों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. 


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)


तुला राशि- आज रविवार के दिन पराक्रम में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. नए- नए लोगों से संपर्क बनेगा.
आज क्या करें- रविवार के दिन आर्थिक लाभ के योग हैं. अतः जमकर मेहनत करें.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन दो नंबर के कामों को भी टालें.  


वृश्चिक राशि - नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे,अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे. 
आज क्या करें - काम को गंभीरता से लें. 
आज क्या ना करें- काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें.  


धनु राशि - रविवार के दिन समय गति मिश्रित फल कारी है. शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम मिलेंगे.
आज क्या करें- नए-नए लोगों से संवाद कायम करें.
आज क्या ना करें- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखे.  


मकर राशि- रविवार के दिन धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष पहले से सुदृढ बनेगा.
आज क्या करें - रविवार के दिन व्यापार में निर्णय त्वरित से लें.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन कार्यों को आगे के लिए ना टालें.
 
कुंभ राशि- रविवार के दिन समय के प्रतिकूल है. कोई अशुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है. धैर्य और संयम से काम लें.
आज क्या करें - निवेश संबंधी निर्णय को अभी टालें.
आज क्या ना करें- किसी पर भी भरोसा नहीं करें.


मीन राशि- रविवार के दिन इस समय संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है. कुछ राजकीय कार्य भी त्वरित से निपट जाएंगे.
आज क्या करें- समय अनुकूल है. उसका भरपूर उपयोग करें.
आज क्या ना करें - शत्रुओं से बिना बात तर्क वितर्क ना करें.


ये भी पढ़ें- Daily Panchang 13 November: पंचांग में जानें रविवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल