पटनाः Daily Horoscope 17 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. गुरुवार के दिन पीले कपड़ों को पहनना चाहिए. साथ ही कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. ऐसे करने से घर में सुख शांति आती है. 
  
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)


तुला राशि - गुरुवार के दिन आप अपनी रूचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध और अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते है. आप व्यवसाय करने की विशेषता और हुनर हासिल करेंगे. 
आज क्या करें- गुरुवार के दिन गौशाला में दान क्षेत्र में कुछ न कुछ दान करें. अगर संतान जिद्दी है तो वह सही राह पर आ जाती है.  
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन मूक पशु या दिव्यांगों को परेशान नहीं करें. उनका ध्यान रखें. 


उपाय- गुरुवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. दिन शुभ रहेगा. 


वृश्चिक राशि- गुरुवार के दिन आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा. आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आप परिवार और काम की जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और दोनों के बीच संतुलन बनाए रखेंगे.
आज क्या करें- गुरुवार के दिन आप अपने बड़ों का सम्मान करें, उनका आदर करें और उनकी दी हुई सलाह को मानें. 
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन आप किसी की भी पीठ पीछे निंदा न करें. 


उपनाय- गुरुवार के दिन आप श्री हनुमान जी के मंदिर में बजरंग बाण का 21 बार पाठ करें. सभी मनोकामना पूर्ण होगी. 


धनु राशि- गुरुवार के दिन यदि आप अभिभावक है तो बच्चों की समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे. आपकी मेहनत उस दिन रंग लाएगी. आपके जीवन में प्रेम प्रसंग की बरसात होगी. आप पर प्रार्थना, ध्यान और धर्म का प्रभाव होगा.  
आज क्या करें- गुरुवार के दिन घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक का पोछा लगाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होगी. 
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन किसी से वाद-विवाद न करें. ऐसा करने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है.  


उपाय- गुरुवार के दिन लक्ष्मी नारायण के मंदिर में ध्वज चढ़ाएं. 


मकर राशि- गुरुवार के दिन आपकी जीवन चर्या काफी व्यस्त रहेगी. आज के दिन यात्राओं पर थोड़ा जोड़ दें. खर्च थोड़ा अधिक रहेगा. आज आपके विरोधी प्रबल होंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है कल आप पर मुसीबत आ सकती है.   
आज क्या करें- गुरुवार के दिन अपने काम को पूरी लगन से पूरा करें और आलस्य को त्याग दें. 
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन घर में किसी को भी सफेद वस्तु जैसे नमक, चीनी, दूध या दही जैसी चीज नहीं दें. 


उपाय- गुरुवार के दिन शनि भगवान के दर्शन करें. पूरा दिन आपका अच्छा व्यतीत होगा. 


कुंभ राशि- हास परिहास और मनोरंजन में अधिकतम समय व्यतीत होगा. आज आप किफायत बरतेंगे. छोटे-छोटे तरीकों से अपने नुकसान की भरपाई करेंगे.. वित्त और कार्यक्षेत्र में रचनात्मक कौशल की मांग पूरी करने के लिए आप जबरदस्त प्रयास करेंगे. 
आज क्या करें- गुरुवार के दिन आप अपने अधीनस्थों या फिर घरेलू कर्मचारी को मिठाई खिलाएं. 
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन आप ज्यादा तैलीय वस्तुओं के सेवन से बचें. ज्यादा दूरी की यात्रा टालें. 


उपाय- गुरुवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. 


मीन- गुरुवार के दिन कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर की जरूरतों का सामान खरीदें. आप बच्चों को समय देंगे. समय सामान्य व्यतीत होगा. आर्थिक रूप से आप काफी सक्षम और सुदृढ़ स्थिति में रहेंगे. साझा खर्चे पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे.  
आज क्या करें- गुरुवार के दिन काम के प्रति ईमानदार रहेंगे और अपनों के साथ रहेंगे.
आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन आलस्य का त्याग करें, रात्रि जागरण से बचें. 


उपाय- गुरुवार के दिन प्रात कालीन सूर्य को अर्घ्य दें और शिव उपासना करें.


ये भी पढ़ें- Daily Horoscope 17 November: गुरुवार के दिन मेष जीवनसाथी के साथ बिताएंगे वक्त, सिंह को नौकरी में मिलेगी सफलता