पटनाः Aaj Ka Rashifal 24 November, Today Horoscope: कलकी तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. 24 नवंबर को गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष-आप किसी गुप्त कार्य योजना या षडयंत्र का शिकार होंगे. उच्चाधिकारी आपके कार्य से नाराज होंगे. सेवानिवृत्ति या पेंशन संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे.  
क्या करें- आर्थिक जीवन में  थोड़ा बदलाव लाएं जिससे पैसों का निवेश हो सके. 
क्या नहीं करें- अनर्गल वार्तालाप नहीं करें. 
उपाय-सुंदरकाण्ड का पाठ करें. श्री हनुमान जी की तस्वीर के आगे चमेली के तेल का दीपक करें. 


वृषभ- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. परंतु इस समय आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. आप बात-बात पर क्रोध करेंगे तथा सन्तति पक्ष से आप चिन्तित रहेंगे. 
क्या करें- मानसिक रूप से संतुष्टि प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखें. 
क्या नहीं करें- साझेदारी आदि में कागजी कारवाई में जरा भी लापरवाही न बरते. 
उपाय- गरीब बच्चों कॉपी किताब दान करें. 


मिथुन- कलआप बुद्धिमत्तापूर्वक व धैर्य से काम लें. आय के साधनों में वृद्धि के उपाय कारगर होंगे. आप ऐशो-आराम के साधनों पर खुलकर खर्च करेंगे. विद्यार्थी वर्ग पहले से बेहतर कर पाएंगे. इनका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा. 
क्या करें- जीवन के उतार-चढ़ाव से नयी सीख ले. 
क्या नहीं करें- ज्यादा उतावलापन नुकसानप्रद ही होता है, अतः इससे बचे. 
उपाय- गौ माता को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाएं तथा किसी गौशाला में यथाशक्ति दान करें. 


कर्क-आपका प्रभाव व पराक्रम आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से निजात मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ा आॅर्डर आपको प्राप्त हो सकता है. 
क्या करें- जीवन में प्रफुल्लित रहना है या तनाव मुक्त रहना है तो सदैव सच बोले व सच का साथ दे. 
क्या नहीं करें- छल-कपट से दूर रहे. 
उपाय- श्री लक्ष्मी जी की उपासना करें व हरी सब्जियों का दान करें. 


सिंह-आर्थिक मामलों में फिलहाल हाथ थोड़ा तंग रह सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय लाभकारी रहेगा. शोध, अनुसंधान की प्रवृत्ति रहेगी. रूपयों-पैसों के मामले में किसी पर विश्वास नहीं करें. 
क्या करें - आर्थिक लाभ के योग हैं अतः जमकर मेहनत करें. 
क्या ना करें- दो नंबर के कामों को भी टालें . 
उपाय- श्वेत वस्त्र या श्वेत वस्तुओं का दान करें. 


कन्या- नैतिकता से जुड़े मसले ध्यान आकर्षित करेंगे. कुछ विशेष कार्यों को सम्पन्न कर सकते है. ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’ वाली कहावत चरितार्थ होगी. पैसा जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी तीव्रता से खर्च भी हो जाएगा. 
क्या करें-प्रार्थना, ध्यान, धार्मिक कार्य, मेडिटेशन करें. 
क्या नहीं करें- किसी से वाद विवाद नहीं करें. 
उपाय- शिवजी की पूजा करें व दुर्गा कवच का पाठ करें.