Singapore Sham Marriages: सिंगापुर में दिखावटी शादियों का चलन बढ़ता जा रहा है. विदेशी लड़कियां सिंगापुर की नागरिकता हासिल करने के लिए सिंगापुर के पुरुषों से दिखावटी शादी कर रही हैं.
Trending Photos
Singapore Sham Marriages: सिंगापुर में दिखावटी शादियों का चलन बढ़ता जा रहा है. विदेशी लड़कियां सिंगापुर की नागरिकता हासिल करने के लिए सिंगापुर के पुरुषों से दिखावटी शादी कर रही हैं. सिंगापुर की सरकार इन शादियों से बेहद हैरान है. ऐसी शादियों पर लगाम लगाने के लिए सिंगापुर में कठोर कानून भी है. ये दिखावटी शादियां एक संगठित गिरोह द्वारा कराई जाती हैं. इससे सिंगापुर में सामाजिक समस्याओं में बढ़ोतरी हो रही है.
तेजी से बढ़ रहे दिखावटी शादियों के मामले
सिंगापुर की इमिग्रेशन एंड चेकप्वाइंट्स अथॉरिटी (ICA) ने हाल ही में बताया कि जनवरी से सितंबर 2024 के बीच ‘दिखावटी शादी’ के 32 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2023 की इसी अवधि में केवल 4 मामले सामने आए थे. इस वृद्धि ने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.
कैसे काम करता है यह रैकेट?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘दिखावटी शादी’ के ज्यादातर मामलों में विदेशी महिलाएं सिंगापुर के पुरुषों को पैसे देकर शादी करती हैं. इस तरह उन्हें सिंगापुर में रहने या काम करने के लिए परमिट मिल जाता है. ऐसे विवाहों में शामिल पुरुषों को मोटी रकम का लालच दिया जाता है.
सामाजिक समस्याओं का डर
ICA के इंटेलिजेंस डिवीजन के डिप्टी ऑफिसर इंस्पेक्टर मार्क चाई ने बताया कि इस तरह की शादियां बहु-जातीय समाज में सामाजिक समस्याएं पैदा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर विदेशी महिलाएं अपने वीजा की अवधि बढ़ाने और सिंगापुर में काम जारी रखने के लिए इस रास्ते को अपनाती हैं.
कानून का सख्त रुख
सिंगापुर में ‘दिखावटी शादी’ गैरकानूनी है. ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल, SGD 10,000 तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि ‘दिखावटी शादी’ के खिलाफ जांच और छापेमारी तेज कर दी गई है. ICA के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट गोह वी कियाट ने बताया कि अधिकतर मामलों का पता सार्वजनिक सूचना के आधार पर चलता है. उन्होंने कहा कि भले ही जोड़े इसे छिपाने की कोशिश करें लेकिन अधिकारियों को पहचानने के लिए कुछ खास संकेत मिल ही जाते हैं.
कुछ चौंकाने वाले उदाहरण
एक मामले में सिंगापुर की एक मां को अपने बेटे की शादी की जानकारी ही नहीं थी. यह आमतौर पर असामान्य है क्योंकि शादी जीवन का एक बड़ा पड़ाव है. एक और मामले में ‘दिखावटी पत्नी’ अपने ‘पति’ के घर में नहीं रहती थी. जांच में पता चला कि पति ने झूठा दावा किया था कि उसकी पत्नी उसके साथ रहती है जबकि उसके कपड़े और सामान कहीं और थे.
जनता से सहयोग की अपील
सुपरिटेंडेंट गोह ने जनता से अपील की कि अगर उन्हें ‘दिखावटी शादी’ के किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी हो, तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी सूचनाओं को गोपनीय रखा जाएगा. जून 2024 में 13 लोगों को ‘दिखावटी शादी’ से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनमें छह वियतनामी महिलाएं और सात सिंगापुर के पुरुष शामिल थे.