पटनाः Aaj ka Rashifal 29 November | Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.    

 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)

 

तुला राशि- मंगलवार के दिन पेट और रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे. 

आज क्या करें- मंगलवार के दिन नकारात्मक सोच से बचें.

आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन किसी के प्रति भी षड्यंत्र नहीं करें. 

 

उपाय- मंगलवार के दिन पान के पत्ते पर रोली से श्री लिखें और किसी पशु को खिला देंगे.  

 

वृश्चिक राशि - मंगलवार के दिन आपके लिए सामान्य रूप से लाभ और उन्नतिकारक रहेगा. किसी समस्या को कम न आंके, उसका सावधानी पूर्वक समाधान करने की कोशिश करते रहें. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक कार्य करें. 

आज क्या करें- मंगलवार के दिन गूलर के 11 पत्ते मोली से बांधकर वटवृक्ष से बांधें.

आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन किसी को अनावश्यक टोकना नहीं चाहिए.

 

उपाय- मंगलवार के दिन धन लाभ हेतु अनार का वृक्ष घर में लगायें.

 

धनु राशि - मंगलवार के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग को कुछ नया सीखने की ललक रहेगी. इस संबंध में कुछ धन खर्च हो सकता है. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में कुछ मतभेद रहेगा. पति-पत्नी में आपसी तालमेल रहेगा.

आज क्या करें- मंगलवार के दिन अपने महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखें.

आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन बच्चों को सिर पर नहीं चढ़ाएं. उनकी हर बात में हां में हां नहीं मिलाये.

 

उपाय- मंगलवार के दिन श्री गजानंद जी को सिंदूर चढ़ाएं.

 

कुंभ राशि- मंगलवार के दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मास सामान्य सुखकारक रहेगा. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. 

आज क्या करें- मंगलवार के दिन हर वक्त लोगों के बीच बने रहे.

आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन अपने खास मित्र पर गुस्सा नहीं करें. 

 

उपाय- मंगलवार के दिन श्री हनुमान मंदिर में चोला चढ़ायें.

 

मीन राशि - मंगलवार के दिन नकारात्मक सोच से बचें. विरोधियों के गुप्त षड्यंत्र से बचने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में तरक्की होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

आज क्या करें- मंगलवार के दिन अपने व्यवसाय या नौकरी पर ध्यान दें.