पटनाः Daily Horoscope 4 November, Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष के अनुसार 4 नवंबर यानी आज का पंचांग आप के लिए शुभ समय लेकर आया है. विक्रम संवत 2079 कार्तिक शुक्ल एकादशी शुक्रवार है. आज एकादशी तिथि शाम 6:08 बजे तक रहेगी. तदुपरांत द्वादशी तिथि आरंभ हो जाएगी. 4 नवंबर को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र पूरे दिन रहेगा सूर्योदय के समय व्याघात योग की स्थिति बन रही है.  इसके साथ ही इस मौके पर देव प्रबोधिनी एकादशी है और तुलसी विवाह भी होंगे. इस दिन से देव उठ जाते हैं और शुभ और मांगलिक कार्यों की स्थिति बननी आरंभ हो जाती है. चतुर्मास भी समाप्त हो रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि -इस समय विद्यार्थी अपने अध्ययन की तरफ ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी संभव है.
क्या करें- स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें.
क्या ना करें- किसी से शर्त न लगाएं .


वृश्चिक राशि- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होने बाद आप हर जंग को जीत लेंगे संतान को लेकर कोई शुभ समाचार को शुभ संकेत मिलेंगे.
क्या करें -धन व समय का पूरा पूरा सदुपयोग करें.
क्या ना करें- कलह् का वातावरण घर में ना पनपने दें.


धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आप छोटे लोगों को साथ लेकर चलेंगे अपने व्यक्तित्व के विकास में आप लगे रहेंगे कोई नया हुनर या ज्ञान आप प्राप्त कर सकते हैं.
क्या करें -अपनी सूझबूझ से आप अपना हर काम निकाल लें.
क्या ना करें -रिश्तो की डोर को टूटने ना दें.


मकर राशि -कोई बात मन को कचोटेगी , आर्थिक उथल-पुथल लगी रहेगी आय के स्रोत चलते रहेंगे.
क्या करें- व्यापार के साथ-साथ घर में परिवार को भी समय दें.
क्या ना करें -चापलूस और खुदगर्ज मित्रों से दूर रहें.


कुंभ राशि -समय गति आपके पक्ष में चल रही है आपको कोई नवीन जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आप कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं.
क्या करें -भूमि भवन का अनुबंधन करना उचित रहेगा.
क्या ना करें- व्यर्थ के कार्यों में समय ना गवाए हड़बड़ाहट में कोई काम नहीं करें.


मीन राशि -अनियमित दिनचर्या के कारण सेहत पर विपरीत असर रहेगा. पारिवारिक जीवन में भी तनाव की स्थिति रहेगी.
क्या करें- अपने आचरण और अपने व्यापार को संयमित रखें.
क्या ना करें- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं और जहां तक हो सके व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय को भी टालें.


यह भी पढ़िएः Kal Ka Rashifal 4 November: मिथुन राशि को होगा लाभ, कर्क वालों के साथ हो सकती है गड़बड़ी