Patna: Daily Horoscope 9 November: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल बुधवार है, बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


तुला राशि - नई परियोजना उपक्रम करियर के अवसर आपके पैरों में पंख लगा देंगे धन लाभ के योग हैं
क्या करें - लोगों से संपर्क बनाएं
क्या नहीं करें - अजनबी  पर भरोसा नहीं करे


वृश्चिक राशि- आज आप पूरे फॉर्म में रहेंगे सभी मोर्चों पर एक्शन में दिखलाई देंगे
क्या करें -आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जैसे लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़े
क्या नहीं करें -परिवार में झगड़े नहीं करें सबसे मिल जुल कर रहें


धनु राशि -आपके खुशमिजाज विनम्रता के कारण आप लोगों के बीच में छाए रहेंगे आप दिल की जगह चतुराई से काम लेंगे
क्या करें -दिल की बातें अपने लोगों को बता दें
क्या नहीं करें -किसी की बिना मतलब चमचागिरी नहीं करें चाटुकारिता एक अवगुण है इससे बचना चाहिए


मकर राशि -कहीं से कोई समाचार प्राप्त होंगे समय गति अनुकूल है 
क्या करें- काम के प्रति ईमानदार हैं अपनों को साथ रखें
क्या करें -आलस्य का त्याग करें रात्रि जागरण से बचें


कुंभ राशि - आर्थिक मामलों में किसी से चर्चा करेंगे चर्चा परिवार के बारे में  भी विचार करेंगे
क्या करें- व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए व्यापारीक यात्रा का कार्यक्रम बनाएं लोगों से मिले
क्या नहीं करें -स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें लापरवाही बिल्कुल नहीं करें शेडूयुलु को बिजी रखें


मीन  राशि -भागीदार व दांपत्य संबंधों में कटुता आएगी संपत्ति संबंधी मामले उलझेंगे
क्या करें - काम को व्यवस्थित रूप से करें
क्या नहीं करें -ज्यादा वर्क लोड नहीं है


ये भी पढ़ें- Daily Panchang 9 November: बुधवार से शुरू हो रहा है मार्गशीर्ष, जानें पंचांग में शुभ अशुभ मुहूर्त और राहुकाल