Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Aaj Ka Rashifal 29 september 2022, Horoscope Today: आज आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है, जो आपको लाभ दे सकता है. आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो आप परेशानी में फस सकते हैं. गाय को गुड़ खिलायें.
पटना: Aaj Ka Rashifal 29 september 2022, Daily Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.
मेष - आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है. आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपकी सराहना होगी. वाणी की मधुरता के कारण सम्मान मिल सकता है| बिजनेस कर रहे लोगों को आज थोड़ी निराशा होगी.
उपाय - माता लक्ष्मी को एक लाल पुष्प अर्पित करें.
वृष - आज आपको अपने विरोधियों से संभलकर रहना होगा. आज का सौदा आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है, इसलिए कुछ समय के लिए रूक जाए. आज आप अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.
उपाय – केले का पूजन करे .
मिथुन - आज आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है, जो आपको लाभ दे सकता है. आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो आप परेशानी में फस सकते हैं.
उपाय - गाय को गुड़ खिलायें.
कर्क - आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. परन्तु फिर भी आप परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे. किसी परेशानी के लिए आप अपने मित्रो से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
उपाय – तुलसी का पूजन करना शुभ रहेगा.
सिंह - आज का दिन आपके लिए उन्नति वाला रहेगा. आज आप किसी आयोजन में सम्मिलित हों सकते है. आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. आज धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतें. किसी से सलाह मशवरा अवश्य करें.
उपाय - केसर का तिलक करे .
कन्या - आज आपको सचेत रहना होगा. यदि आपने उसमें लापरवाही बरती, तो हानि हो सकती है. लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. सायंकाल का समय लाभ दायक रहेगा| कार्य पूर्ण कोने का समाचार मिलेगा | नए लोगों से मेल मिलाप हो सकता हैं.
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.
तुला - आज कार्यक्षेत्र में आपको अपने किसी सहयोगी से सहायता मिल सकती है. जिसके कारण उनको धन लाभ भी होगा व उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी. सायंकाल के समय किसी नई योजना पर विचार विमर्श कर सकते हैं.
उपाय – मंदिर में पेठे का दान करे..
वृश्चिक - आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. आज आपको सलाह मशवरा करके ही व्यापार की धन की लेनदेन की समस्या को सुलझाना होगा.
उपाय - घी का दान करे .
धनु - आज का दिन आपके कारोबार में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण परेशानी भरा रहेगा. डील आगे के लिए टल सकती हैं. सरकारी क्षेत्रों से आज लाभ मिलता दिख रहा है. आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा.
उपाय - ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें.
मकर - आज का दिन उत्तम में रहने वाला है. आज आप साफ सफाई पर भी ध्यान देंगे, लेकिन आपको अपने धन को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे. आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न रहेंगे.
उपाय – चने की दाल का दान करें.
कुंभ - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने परिचित से होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से व्यस्तता बनी रहेंगी.
उपाय - विष्णु जी का पाठ करें.
मीन - आज का दिन कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको आपकी वाणी सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आपको उसकी मधुरता को बनाए रखना होगा. व्यापार में समय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
उपाय – माँ लक्ष्मी के मंत्रो का पाठ करें.