Acharya Kishore Kunal: महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार, गरीबों के लिए स्कूल-अस्पताल, इस काम के लिए याद किए जाएंगे आचार्य किशोर कुणाल
Acharya Kishore Kunal Dies: किशोर कुणाल का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था. आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद किशोर कुणाल ने समाजसेवा के लिए कई कार्य किए.
Acharya Kishore Kunal Profile: बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी, महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का आज (रविवार, 29 दिसंबर) कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. उन्होंने महावीर वत्सला अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. वे बिहार के मंत्री अशोक चौधरी इनके समधी थे. समस्तीपुर की सांसद शांभवी इनकी बहू हैं. बेटे सायन कुणाल अब राजनीति में सक्रिय हैं. उनके निधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था. उन्होंने महावीर मंदिर को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए. उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है.
वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व पदाधिकारी थे. हृदय आघात से उनकी दुखद मृत्यु पीड़ा जनक है. पुलिस पदाधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी ईमानदार छवि पेश की. विभिन्न दृष्टांत उसके उदाहरण हैं. आध्यात्मिक जगत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण हस्ताक्षर किया. नीरज कुमार ने कहा कि पटना के छोटे से महावीर मंदिर से प्राप्त आय से महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वत्सल संस्थान जैसे विभिन्न संस्थाओं का निर्माण किया. उन्होंने सत्य और निष्ठा के साथ अपने व्यक्तिगत जीवन को जिया है.
ये भी पढ़ें- दिसंबर में सियासी गर्मी... एक साल पहले आज के ही नीतीश कुमार ने लिया था बड़ा डिसीजन
बता दें कि किशोर कुणाल एक आईपीएस अधिकारी रह चुके थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित कर दिया. उन्होंने महावीर मंदिर को एक छोटे से मंदिर से एक बड़े धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया है. महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ था. इससे पहले वे महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव थे, जो जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. महावीर न्यास के सचिव रहते हुए उन्होंने चार बड़े अस्पताल स्थापित किए, जो गरीबों का इलाज करते हैं. गरीब बच्चों के लिए पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की थी. वे चंपारण में दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बनवा रहे थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!