Patna News: मरीन ड्राइव पर दुकानों के लिए जगह फिक्स, अब खुल कीजिए सैर
Patna Latest News: पटना के मरीन ड्राइव पर अधिक भीड़ होने की वजह से प्रशासन ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन और नगर निगम ने दुकानों के लिए जगह फिक्स कर दिया है. अब आसानी से बिना की परेशानी के मरीन ड्राइव की सैर कर सकते हैं.
Patna: बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर अब आप खुलकर सैर कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने मरीन ड्राइव पर दुकानों के लिए प्रशासन ने जगह फिक्स कर दिया है. अत्यधिक भीड़ होने की वजह से सड़क जाम समेत कई तरह की समस्या होती थी, इसलिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने ये फैसला लिया. इस फैसले के बाद से मरीन ड्राइव पर अब अवैध रूप से कोई भी दुकान नहीं लगेगी. दीघा से एलसीटी घाट तक वेंडिंग जोन, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और पाथवे के लिए जगह निर्धारित की गई.