पटना: 12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद आगे की पढ़ाई करने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कलकत्ता विवि में बीए एलएलबी और टूल डिजाइन समेत कई अन्य विषयों के एमई प्रोग्राम में नांकन पाने का अच्छा मौका है. ऐसे में अगर आप भी जॉब ओरियेनटेड कोई कोर्स करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इच्छुक विषयों में छात्र संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं. इस सभी कोर्सेस से संबंधित जानकारी नीचे दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा


संस्थान : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (एनआइपीएचएम).


कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (पीजीडी पीएचएम)- (2024-26).


 कुल सीट-30


कोर्स की अवधि- एक वर्ष है.


योग्यता : बीएससी (एग्रीकल्चर अथवा हॉर्टिकल्चर)


बीएससी - एग्रीकल्चर एवं रूरल डेवलपमेंट, बीटेक एग्री इंजीनियरिंग / एमएससी लाइफ साइंस की योग्यता रखनेवाले छात्र नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


प्रवेश : लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन दिया जायेगा.


कैसे करें आवेदन: नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें.


आवेदन की अंतिम तारीख: 30 जुलाई, 2024.


अन्य जानकारी के लिए देखें: https://niphm.gov.in/Training/pgdphm_noti2425. pdf


 


कलकत्ता विवि में बीए एलएलबी


संस्थान : फैकल्टी ऑफ लॉ, कलकत्ता विश्वविद्यालय.


कोर्स : पांच वर्षीय बीए एलएलबी प्रोग्राम (सत्र 2024- 25). कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न कॉलेज में बीए एलएलबी कोर्स में नामांकन दिया जायेगा.


योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास


प्रवेश : कलकत्ता यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट (सीयूएलइटी- यूजी) के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.


कैसे करें आवेदन: यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन


अंतिम तिथि: 2 अगस्त, 2024.


अन्य जानकारी के लिए देखें:https://www.caluniv-ucsta.net/lib/notice-2024/ admission_notice.pdf


 


विषयों के एमई प्रोग्राम में नामांकन


संस्थान : एमएसएमइ टूल रूम, सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ टूल डिजाइन, बालानगर, हैदराबाद.


कोर्स : एमइ (मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग) प्रोग्राम - टूल डिजाइन / मेकेनिकल (कैड/कैम)/ डिजाइन फॉर मैन्युफैक्चर


योग्यता : टूल डिजाइन एवं मेकेनिकल में एमई के लिए मेकेनिकल / प्रोडक्शन / मेकट्रॉनिक्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त बीई / बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता


अन्य डिसिप्लीन के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें. अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.


प्रवेश: एंट्रेंस के माध्यम से


कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन


अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2024.


अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.citdindia.org/images/pdf/METD- Brochure.pdf


ये भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में फायरमैन, कुक समेत कई पदों के लिए निकली वैंकेंसी, 2 अगस्त लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई