नालंदा : बिहार के कुढ़नी में भाजपा की जीत के बाद से ही नीतीश कुमार पर भाजपा की तरफ से जुबानी हमला किया जा रहा है. इस सीट पर महागठबंधन की हार के बाद से ही सियासी गलियारे में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में भी इस हार का असर दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के गांव मुस्तफापुर में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में लोग डूबे हुए नजर आ रहे हैं. जहां कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कुढ़नी उपचुनाव में जदयू की हार पर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मिले जनादेश के साथ विश्वासघात का परिणाम है, कुढ़नी उपचुनाव में जनता ने जदयू को हराने का काम किया. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुजरात में भाजपा को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि 27 साल के शासन में जहां भाजपा को गुजरात में 156 सीट मिला, वहीं 2020 में महागठबंधन की 7 पार्टी मिलकर भी कुढ़नी उपचुनाव में चुनाव जीत नहीं दर्ज करा सकी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का फोकस जनता की समस्याओं से दूर होकर शराबबंदी पर है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होती तो खुशी की बात होती लेकिन यहां बालू और दारू का खेला हो रहा है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर भी चुटकी लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि 9 राज्यों में कैसे चुनाव लड़ा जाए उस बात पर चर्चा इस बैठक में होगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत बड़ा दावा किया था कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से भारतीय जनता पार्टी मुक्त बिहार बनाने का काम शुरू करेंगे लेकिन इसका उल्टा असर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिला. जहां कुढ़नी की जनता ने जनता दल यू को ही मुक्त कर दिया. जब 7 पार्टियां एक साथ होकर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत रही हैं तो 2024 में लोकसभा चुनाव में बिहार में आपको एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिलेगी. इसलिए नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना छोड़ दें. 
(Report- Swapnil Sonal)


ये भी पढ़ें- यामिनी सिंह ने खेसारी लाल को देखकर कहा 'दढ़िया बढ़िया लागेला', मिला ये जवाब