रांची: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को शिकस्त देते हुए आजसु उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ उपचुनाव पर कहा कि अभी योजनाएं पहुंची नहीं थी, धरातल पर उतरने शुरू ही हुई थी. अभी एक चुनाव हारे हैं आजसु को बधाई हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामगढ़ में नहीं हुआ कोई विकास
रामगढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए कहा कि ये रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगो की जीत है पूर्ववर्ती सरकार में रामगढ़ का विकास हुआ था, आधारभूत संरचनाएं बनी थी, लेकिन पिछले 3 साल में रामगढ़ में लूट मची हुई थी. रामगढ़ के विकास के नाम पर एक ईट भी नहीं जोड़ पाए थे. ऐसे में जनता ने सबक सिखाया है एनडीए मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.


नेताओं एनडीए की जीत पर जाहिर की प्रतिक्रिया
मामले को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में भी और झारखंड के रामगढ़ में भी जो उपचुनाव हुए उसमें एनडीए के शानदार जीत के लिए वहां की जनता को बहुत-बहुत बधाई. 2024 का विजय यात्रा यहीं से शुरू होती है. पिछले चुनाव में भी आपने देखा होगा कि बीजेपी ने वोट बढ़ाने का काम किया और मामूली अंतर से जीत रहे थे. उस वक्त राज्य की जनता को पूरी तरह से मोह भंग नहीं हो पाया था, लेकिन इन 3 सालों में झारखंड की जनता का मोह भंग हो चुका है. वहीं वित्त मंत्री रमेश्वर उराव ने कहा कि देखने की जरूरत है कि तू कहां हुई हमारा जनाधार ग्रामीण क्षेत्रों में है, अगर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनाधार का बंटवारा हुआ है तो यह निराशाजनक है. इसमें सुधार की जरूरत होगी.


ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से हारे है हम चुनाव
कुमार जय मंगल ने हार स्वीकारते हुए कहा कि हालांकि हमारी हार हुई है, लेकिन कांग्रेस का जो वोट परसेंटेज था, वह कांग्रेस को मिला है. सरकार के इतने ज्यादा सफल कार्यक्रमों के बाद भी अगर हम चुनाव हार रहे हैं तो कमर कसनी चाहिए. कुमार जय मंगल ने कहा कि मुझे लगता है कि ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से हम चुनाव हारे, लेकिन वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है. हम जरूर कम बैक कर पाएंगे. वहीं सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बीते चार उपचुनाव हमने जीते हैं वहीं लोकतंत्र में हार और जीत होती रहती है जो हारता है वह जीतता है और जो जीतता है वह हारता है. उनकी जीत पर बधाई हो. 


नीतियों की नहीं हुई है हार, फिर मिलेगी जीत
सीता सोरेन ने कहा कि हार और जीत तो होती रहती है. अगर एक को जितना है तो दूसरे को हारना पड़ता है फिलहाल हार स्वीकारने की जरूरत है. अगले 2024 में भारी मतों से चुनाव जीतेंगे सरकार भी हमारी बनेगी. क्योंकि राज्य में हम लोगों ने बहुत काम किए हैं. विकास जमीनी स्तर पर चल रहा है नीतियों की हार नहीं हुई है. साथ ही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जीते हुए प्रत्याशी को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत जीवन का एक हिस्सा है. अगर हम हारे हैं तो क्यों हारे हैं इस पर मंथन करने की जरूरत है. कुछ लोग बाहर से आकर पार्टी को गुमराह कर रहे समय रहते सचेत होने की जरूरत है.


इनपुट-  कामरान जलीली


ये भी पढ़िए-  Monalisa Photos: एक्ट्रेस मोनालिसा का बोल्ड फोटोशूट देख बेकाबू हुए फैंस, इंटरनेट पर तेजी से वायरल