Patna: बिहार के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने रविवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं दुनियाभर में आज भी प्रासंगिक हैं, क्योंकि दुनिया अभी भी समानता और न्याय के लिए प्रयासरत है. वह दुबई में प्रतिष्ठित समाज सुधारक आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कार्यक्रम आंबेडकर की शिक्षाओं का प्रसार करने वाले संगठन 'आंबेडकर ग्लोबल' द्वारा आयोजित किया गया था. सुमन ने कहा, 'भीमराव आंबेडकर की शिक्षाएं अभी भी दुनियाभर में प्रासंगिक हैं, क्योंकि हम अभी भी समानता और न्याय के लिए प्रयास कर रहे हैं.'


 कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने दुबई में एक सड़क का नाम आंबेडकर के नाम पर रखने का आह्वान किया. उन्होंने दुबई और बोधगया के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की भी मांग की. 


हाल में ही बने हैं अपनी पार्टी के


हाल में ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अगले अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो गई थी. इसके बाद जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस बात की घोषणा की थी.  जिसके बाद अब उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन को अपनी राजनीतिक विरासत को आगे लेकर जाएंगे. 


इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटने और इसे संतोष कुमार सुमन को सौंपने का फैसला किया है. मैं उनके कार्यो को देखने के लिए पार्टी के संरक्षक के रूप में रहूंगा. सुमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.'


(इनपुट: भाषा)