ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? अस्पताल में एंबुलेंस नहीं, पिता को इलाज के लिए ठेले पर ले गया बेटा
Siwan Samachar: मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव से एक मरीज को इलाज कराने के लिए ठेले पर लादकर अस्पताल में लाया गया.
Siwan: बिहार के सीवान जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां एंबुलेंस के अभाव में बेटे को अपने पिता को इलाज के लिए ठेले से ले जाना पड़ा. यह तस्वीर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव से एक मरीज को इलाज कराने के लिए ठेले पर लादकर अस्पताल में लाया गया.
ये भी पढ़ें- लालू यादव पर बरसा नातिन का प्यार! कहा- Get well soon नानू
मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार एंबुलेंस के लिए कॉल किया था लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया. अंत में मजबूर होकर मरीज का बेटा अपने पिता को इलाज कराने के लिए ठेले पर लादकर अस्पताल में लाया. वहीं, इस घटना की एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है.
कोरोना काल में यह तस्वीर डराने वाली है. सरकार के स्वास्थ विभाग की तरफ से अस्पतालों में क्या तैयारी है यह भी यह तस्वीर बयां कर रही है. जरूरत है कि पहले इन बीमार अस्पतालों की इलाज किया जाए उसके बाद मरीजों का इलाज किया जाए.
(इनपुट- अमित)