Pandit Dhirendra Krishna Shastri Bihar Visit: पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां विरोध का बिगुल फूंका जा रहा है, वहीं उनके समर्थन में साधु-संत सामने आ गए हैं. साधु-संतों ने चेतावनी दी है कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कुछ भी गलत हुआ तो इसका बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच तय कार्यक्रम के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को लेकर पटना में भूमि पूजन करा लिया गया. इसके अलावा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेतावनी दी थी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को ही पटना पधारेंगे. 13 से पटना में उनका कार्यक्रम है. उनका कार्यक्रम पहले गांधी मैदान में तय हुआ था पर अब पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में आयोजन किया जाएगा. 2 मई यानी मंगलवार को भूमि पूजन करा लिया गया. नौबतपुर स्थित यह मठ 600 एकड़ में फैला हुआ है. 


बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन को लेकर तीन लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है उसके अनुसार, 12 मई को वे पटना पधारेंगे. 13 मई से बाबा हनुमान कथा शुरू होंगे. 15 मई को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें वे पर्ची निकालेंगे. 17 मई को भभूत बांटेंगे. 


आयोजक अरविंद ठाकुर ने बताया, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में पूरे 5 दिनों तक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बाबाजी का कोई विरोध नहीं है. बाबाजी का अल्पसंख्यक समाज के लोग भी स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि पंडाल के अलावा भक्तों की सभी सुख सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहाहै. उन्होंने कहा कि बाबाजी की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के अलावा सैकड़ों वालंटियर भी मौजूद रहेंगे. 


ठाकुर ने बताया कि आयोजन में पूरे बिहार से लोग पधार रहे हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोग भी उपस्थित होंगे. कार्यक्रम के बीच 14 मई को मनोज तिवारी भी आकर बाबाजी के दर्शन करने वाले हैं. ठाकुर ने कहा कि बाबाजी के दर्शन और प्रवचन  सुनने के लिए आम और खास सभी लोग एक समान हैं. प्रवचन सुनने के लिए किसी से एक रुपये भी नहीं लिए जाएंगे.