Arrah News: जलेबी खाने से दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने दुकान का सामान जब्त किया
Arrah News: बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने एक ही दुकान से जलेबी खरीदी थी. जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही सभी के पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.
Arrah News: बिहार के आरा जिले से जलेबी खाने से दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लोगों ने आज (बुधवार, 6 नवंबर) शाम एक दुकान से जलेबी खरीदकर खाई थी. जलेबी खाने के बाद ही लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जलेबी खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगी. सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद जलेबी की दुकान को सील किया गया है. वहीं जलेबी बनाने के सामान को जब्त किया गया है. आरा के नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार में जलेबी की दुकान है, जो काफी प्रसिद्ध है. जहां अलग-अलग जगह के लोगों ने जलेबी खरीदी.
जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. सभी बारी-बारी से इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने लगे. जैसे-जैसे लोग अस्पताल में भर्ती हुए वैसे-वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ती गई. जिसके बाद लोगों को पता चला कि सभी एक ही जगह से जलेबी खाए थे. जिस वजह से उनकी तबीयत इस तरह से बिगड़ गया. फिर सभी को इमरजेंसी में एडमिट कराया गया. आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी है. सभी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- Dumka: बीजेपी नेता मंडल मुर्मू का गला काटने पर इनाम देने की घोषणा करने वाला धरा गया
जलेबी खाकर बीमार पड़ने वालों की पहचान मारुति नगर निवासी 27 वर्षीय विशाल सिंह, मझौवा निवासी गोलू कुमार(18),आयुषी कुमारी (10), रूबी देवी (32), नवादा निवासी शत्रुध्न तिवारी (28), शांति कुंवर (70), अंकित दुबे (16),सुनीता देवी (45), अप्पू दुबे (35) के रूप में हुई है.
रिपोर्ट- मनीष कुमार सिंह
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!