9 माह के बच्चे को बिलखता छोड़ महिला ने लगाई फांसी, पति ने किया अवैध संबंध का खुलासा
Arrah Samachar: मृतक महिला गुड़िया कुमारी ने अपने पति को खाना खिलाकर सुबह दुकान पर और भाई को मोबाइल का कवर लाने के लिए बाजार भेज दिया. इसके बाद महिला ने गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Arrah: बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक महिला टाउन थाना क्षेत्र के महाजन टोली की रहने वाली हैं. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा टाउन थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक महिला गुड़िया कुमारी ने अपने पति को खाना खिलाकर सुबह दुकान पर और भाई को मोबाइल का कवर लाने के लिए बाजार भेज दिया. इसके बाद महिला ने गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों का कहना है कि 'महिला का पति सुमित शर्मा सुबह घर से खाना खाकर दुकान पर काम के लिए गया था, दोपहर को खाना खाने के लिए घर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर गेट पीटने के बाद भी घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद पति ने पड़ोसी के घर से अपने घर में घुसकर देखा तो पत्नी को गले मे फंदा लगाकर झूलते हु्ए पाया. अपनी पत्नी के शव को देखकर सुमित शर्मा पूरी तरह टूट गया और रोने बिलखने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.'
ये भी पढ़ें- छपरा में JDU नेता के डर्टी डांस का वीडियो वायरल, जमकर उड़ाईं Corona नियमों की धज्जियां
जानकारी के अनुसार, सुमित शर्मा और गुड़िया कुमारी की शादी 2 फरवरी 2019 को आयर बलिगांव में हुई थी. मृतिका का एक 9 माह का बेटा है. घटना को लेकर पति सुमित कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य लड़के से अफेयर चल रहा था. इसको लेकर 2 माह पहले घर में विवाद भी हुआ था. सुमित कुमार ने बताया कि 'दो माह पहले गुड़िया कुमारी अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर गई थी. जहां जीआरपी ने गुड़िया को अकेला देखकर उससे पूछताछ की जिसके बाद इस मामले का पता चला था. वहीं, इस बात की सूचना मिलने के बाद परिजन गुड़िया कुमारी को घर ले आए थे. इस मामले के बाद गुड़िया कुमारी को कुछ दिन के लिए अपने मायके रहने चली गई थी. बाद में ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोगों के साथ मिलकर सुलह की गई थी और इसके बाद गुड़िया कुमारी ससुराल में शांति से रहने लगी थी. लेकिन शनिवार को गुड़िया ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.'
मामले में नगर थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया, 'आत्महत्या करने की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि महिला ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. अभी छानबीन की जा रही है.'