Bank Holiday in June 2023: आपको भी बदलवाने है 2000 के नोट, ध्यान रहे जून में बंद रहेंगे 12 दिन बैंक
Bank Holiday In June 2023: जून में बैंक कुल मिलाकर 12 दिन बंद रहने वाले है. इन छुट्टियों में हर रविवार और दूसरे - चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अवकाश सूची के अनुसार, ये 12 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होगी.
Bank Holiday In June 2023: मई का महीना कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में नया महीना यानी जून शुरू होने वाला है. वहीं बैंक का काम तो आए दिन किसी न किसी को पढ़ता ही रहता है. वहीं अभी हाल ही में आरबीआई के 2,000 रुपये के नोट बदलने का आदेश दिया गया है. आप अपने 2000 के नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक बदल सकते है. ऐसे में यदि आप जून में 2000 रुपए के नोट बदलवाने का प्लान बना रहे है तो ध्यान रखें इस महीने में बैंकों की भरमार छुट्टियां है. इसलिए प्लान बनाने से पहले आप एक बार बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि जून में बैंक कुल मिलाकर 12 दिन बंद रहने वाले है. इन छुट्टियों में हर रविवार और दूसरे - चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अवकाश सूची के अनुसार, ये 12 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होगी. नीचे देखें लिस्ट-
जून में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक
रविवार, 4 जून, 2023- इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
शनिवार, 10 जून, 2023- इस दिन दूसरे शनिवार के वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा
रविवार, 11 जून, 2023- इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
गुरुवार, 15 जून, 2023- राजा संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
रविवार, 18 जून, 2023- इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
मंगलवार, 20 जून, 2023- रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
शनिवार, 24 जून, 2023- चौथे शनिवार के वजह से बैंक बंद रहेंगे
रविवार, 25 जून, 2023- इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
सोमवार, 26 जून, 2023- खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे
बुधवार, 28 जून, 2023- ईद उल अजहा के कारण केरल, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
गुरुवार, 29 जून, 2023- ईद उल अजहा के मौके पर बाकी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
शुक्रवार, 30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा मिजोरम, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
यह भी पढ़ें- जयनगर के युवक का चेन्नई सेंट्रल में मर्डर, तमिलनाडु पुलिस शव लेकर गांव पहुंची तो मचा कोहराम