IBPS PO Recruitment 2022: बैंक पीओ के इन पदों पर निकली भर्तियां, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा जारी पीओ पद के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा. यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें
पटनाः IBPS PO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा पीओ के छह हजार से अधिक पदों पर भर्तिया निकली है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा जारी पीओ पद के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा. यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. होमपेज पर IBPS PO Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को भरें. आवेदन पूरा होने के बाद सफलतापूर्वक सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
कुल 6432 पदों पर होगी भर्तिायां
आईबीपीएस द्वारा जारी कुल 6432 पदों पर भर्ती होगी. इसमें केनरा बैंक में 2500 पद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद, यूको बैंक में 550 पद, बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद पर भर्ती होगी. जो लोग इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते है वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.
भर्ती के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
IBPS PO Recruitment 2022 के विवरण इस प्रकार है. उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएशन किया होना चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.