IND vs WI ODI & Test Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने घोषित की टीम, उमेश और पुजारा को किया बाहर
India vs West Indies Team Announcement: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से खेले जाने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे.
पटना:India vs West Indies Team Announcement: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से खेले जाने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. वेस्टइंडीज दौरे के लिए इस बार टीम इंडिया को काफी संतुलित बनाया गया है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में मौका दिया है. अजिंक्य रहाणे को टेस्ट में बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है. टीम ने केएस भरत पर एक बार फिर से टेस्ट टीम में एक बार फिर से भरोसा जताया है. यशस्वी जायसवाल को भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन को एक बार फिर से टेस्ट मौका दिया है. बता दें कि ईशान किशन ने अभी तक टेस्ट टीम डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ईशान किशन को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है. वहीं रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम से इस बार सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए थे. बैटिंग के दौरान वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- मामूली बात पर दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा, एक भाई की गिर गई लाश