पटनाः Beauty Tips: चेहरे की देखभाल सभी के लिए बेहद जरूरी है. अक्सर लड़कियों की ये शिकायत होती है कि सुबह चेहरे या उनकी त्वचा डल दिखती है. वैसे तो सुबह का समय हो या दोपहर का त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी होती है. जैसे हमारे शरीर को खाने की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही हमारी त्वचा को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आपको अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. त्वचा को हाइड्रेटिंग रखने के लिए ट्रीटमेंट देने के लिए रात को सोने से पहले त्वचा को हाइड्रेटिंग ट्रीटमेंट दें. इसके लिए आप गुलाबजल की मदद ले सकते है. गुलाबजल हाइड्रेटिंग ट्रीटमेंट में बेहद मददगार है. ये हमारी त्वचा को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है. इससे सुबह-सुबह आपकी त्वचा पर गजब का ग्लो दिखता है. 


गुलाब जल लगाने के फायदे
गुलाब जल में कई गुण मौजूद होते है. इसके इस्तेमाल के अनेक फायदे होते है. अगर नियमित तौर पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते है तो आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग गुण मौजूद होते है. इससे चेहरे पर निखार के साथ-साथ जबरदस्त चमक भी आती है. गुलाब जल चेहरे को सही तरीके से हाइड्रेट करता है. जिससे चेहरे की डलनेस दूर हो जाती है. ये आपकी त्वचा के PH स्तर को भी कंट्रोल या बैलेंस करता है. जिससे त्वचा पर मुंहासे और इंफेक्शन आदि जैसी समस्या नहीं होती है. आपको बता दें, कि गुलाब जल एंटी इंफ्लेमेटरी होता है. गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर आई सूजन भी कम हो जाते है. इसलिए गुलाब जल रामबाण की तरह आपकी त्वचा के लिए काम करता है. 


त्वचा की करें क्लींजिंग
गुलाबजल का इस्तेमाल करकें आप क्लींजर बना सकते है. इसके लिए आपको चाहिए एक छोटा चम्मच गुलाब जल, एक छोटा चम्मच नींबू का रस, एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल लेना होगा. आपको सबसे पहले गुलाब जल में नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिक्स करना होगा. इसके बाद इसको चेहरे पर लगाएं और इससे चेहरे की सफाई करें. आपको इसके बाद चेहरे को पानी से साफ नहीं करना है. 


स्क्रब से त्वचा को करें साफ
स्क्रब बनाने के लिए आपको एक छोटा चम्मच गुलाब जल, चीनी और शहद चाहिए. आपको सबसे पहले इन सबको मिक्स करना होगा. फिर इससे चेहरे का स्क्रब करें. लगभग दो मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें. इससे आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन की जमी हुई परत हट जाती है. स्क्रब के बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है. स्क्रब करने से चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते है. इसलिए चेहरे को मॉइस्चराइज करना जरूरी है. 


ब्राउन बेसन से बनाएं फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए एक छोटा चम्मच ब्राउन बेसन, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और चंदन लें. इन सभी को मिक्स कर लें. अब इस मिक्चर को चेहरे पर लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद चेहरे से धीरे-धीरे रगड़ते हुए फेस पैक को हटा लें. याद रहें फेस पैक के इस्तेमाल के बाद भी आपको मॉइस्चराइज लगाना है. जिससे त्वचा रूखी या बेजान ना हों.


यह भी पढ़े- Nail Tips: सुंदर और लंबे नाखून के लिए अपनाएं ये तरीके, जल्‍द दिखेगा असर