मरने से पहले आशिक ने रोते हुए किया FB Live, बोला-काश आखिरी झलक देख पाता
परमजीत ने घर पहुंचकर छह मिनट सात सेकेंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए युवाओं को प्यार के चक्कर मे नहीं पड़ने की नसीहत दी.
Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने फेसबुक लाइव के दौरान मौत को गले लगा लिया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान मूल रूप से कादरगढ़, शामली उत्तर प्रदेश के रहने वाले सरदार परमजीत सिंह के रूप में हुई है. परमजीत दिल्ली गुरुद्वारा में ग्रन्थि के रूप में सेवा देता था.
प्रेमिका से मिलने का करता रहा इंतजार
जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी प्रेमिका के पटना साहिब में होने की सूचना पर रविवार की सुबह 11 बजे यहां आया था. यहां पूरे दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने का इंतजार करता रहा, लेकिन किसी बात से नाराज प्रमिका ने गुरविंदर सिंह नामक व्यक्ति से मैसेज भिजवा दिया कि वह उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है, जिसके बाद प्रेम में पागल प्रेमी का दिल टूट गया और उसने हताश होकर इस दुनिया को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया.
'सबको अपने प्यार से शादी कर लेना चाहिए'
इसके बाद परमजीत ने घर पहुंचकर छह मिनट सात सेकेंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए युवाओं को प्यार के चक्कर मे नहीं पड़ने की नसीहत दी. परमजीत ने कहा कि हर किसी को समय रहते अपने-अपने प्यार से शादी कर लेनी चाहिए. उसने बताया, 'मेरा और मेरी प्रेमिका का 2 सालों से रिश्ता था लेकिन मेरी ही कुछ गलतियों की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ती चली गई.'
ये भी पढ़ें- पटना: मोटरसाइकिल सवार के आगे दारोगा ने जोड़ ली हाथ, अब तस्वीर हो रही वायरल
वीडियो में किया इस बात का जिक्र...
परमजीत ने बताया कि लड़की उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है और ना ही उसका फोन रिसिव कर रही है. उसने लाइव वीडियो में कहा कि वह अकेले बिना अपनी साथी के नहीं रह सकता इसलिए ये दुनिया छोड़कर जा रहा है. उसने कहा, 'मैं बहुत आशा लेकर उससे मिलने आया था, बस उसकी एक झलक लेने.' लेकिन नियती को शायद कुछ और ही मंजूर था.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, घटना कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट- प्रवीन कांत)