Bihar News: पटना में एक परिवार के 5 लोग मोटरसाइकिल से सवारी कर रहे थे, इस दौरान राउंड पर निकले दारोगा की नजर बाइक सवार पर पड़ गई.
Trending Photos
Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक परिवार के 5 लोग मोटरसाइकिल से सवारी कर रहे थे, इस दौरान राउंड पर निकले दारोगा की नजर बाइक सवार पर पड़ गई. इसके बाद दारोगा ने न बाइक चालक के सामने दोनों हाथ जोड़ लिए.
इसके बाद दारोगा बाइक चालक को ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) के पालन करने की सीख देने लगा. यह मामला पटना के राजीव नगर थाना (Rajeev Nagar Thana) के रोड नम्बर 24 का है, जहां थाने के दारोगा चंद्रदीप मण्डल गश्ती पर थे और वह वहां से आने जाने वालों की पड़ताल कर रहे थे.
इसी समय अचानक दारोगा की नजर एक बाइक पर सवार 5 लोगों पर पड़ी. मोटरसाइकिल चालक अपने साथ पत्नी के अलावा 3 बच्चे को लेकर घर से सफर पर निकला था, इसी दौरान रास्ते में पुलिस दल से मुलाकात हो गई.
ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश प्रधानमंत्री पद के सबसे योग्य नेता', JDU बैठक में उठी मांग
बता दें कि दारोगा के हाथ जोड़कर मोटरसाइकिल वाले से विनती करने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मौके पर चालक को जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ न करने की नसीहत दी है.
दरअसल, पटना में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जमकर होती है. मेन रोड पर जांच के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी होते हैं, चालान के डर से लोग थोड़ा नियम पालन करते हैं लेकिन मुहल्लों में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं.
'